Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board: Up board exam online monitoring trial will start from 20 january

UP Board: 20 को ऑनलाइन परीक्षा मॉनीटरिंग का ट्रायल होगा

पहली बार देश में किसी परीक्षा की ऑनलाइन मॉनीटरिंग केंद्रीय स्तर पर की जाएगी। शासन ने इस नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 20 जनवरी को प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों से इसका ट्रॉयल होगा। सभी सेंटरों...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, कानपुर Thu, 16 Jan 2020 07:56 AM
share Share
Follow Us on

पहली बार देश में किसी परीक्षा की ऑनलाइन मॉनीटरिंग केंद्रीय स्तर पर की जाएगी। शासन ने इस नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 20 जनवरी को प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों से इसका ट्रॉयल होगा। सभी सेंटरों को अपने यहां इसके लिए पूरी व्यवस्था करानी होगी। यह जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है।

जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम संग राज्य स्तर की लाइव मॉनीटरिंग

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। नकलविहीन परीक्षा के लिए सेंटरों की संख्या सीमित कर दी गई है। सत्र 2019-20 की परीक्षा शहर के 127 सेंटरों पर होनी है। नकलविहीन परीक्षा के लिए इस बार जो निर्णय पूर्व में लिया था उसे लागू कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। देश की यह इकलौती परीक्षा होगी जिसे सेंटरल कंट्रोल रूम में देखा जा सकेगा।

क्या हो रहा बदलाव : अभी तक नकल न हो इसके लिए वॉयस रिकार्डर समेत कक्षाओं में कैमरे लगाए थे जिसकी रिकार्डिंग की जाती थी। पेन ड्राइव या सीडी में इसकी रिकार्डिंग परीक्षा के बाद जमा भी कराई जाती थी। इस प्रक्रिया को तो जारी रखा जाएगा लेकिन अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लगाकर सेंटर की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

एनआईसी को सौंपी जिम्मेदारी

प्रमुख सचिव ने एनआईसी को भेजे पत्र में स्पष्ट किया है कि हर जनपद में एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त लखनऊ स्थित शिक्षा निदेशक माध्यमिक के शिविर कार्यालय में केंद्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। सभी जनपदीय कंट्रोल रूम को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से जोड़ दिया जाएगा।

हर जनपद को यह करना होगा ’ सभी परीक्षा केंद्र विद्यालय अपने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से स्टेटिक आईपी एड्रेस खरीदेंगे ’ जिन विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, वहां पर न्यूनतम 20 एमबीपीएस नेट स्पीड हो ’ सभी विद्यालयों को राउटर के पासवर्ड आदि की जानकारी सील बंद लिफाफे में देनी होगी।

प्रमुख सचिव के अनुसार 20 जनवरी को पूरे प्रदेश के जनपदीय और राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का लाइव रन किया जाएगा। इसके लिए एनआईसी और परिषद के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें