Hindi Newsकरियर न्यूज़up board topper name yuvraj get fourth rank in intermediate in up board 12th result 2019

UP board topper name: पिता करते हैं खेती, बेटे ने यूपी बोर्ड के 12वीं रिजल्ट में हासिल की चौथी रैंक

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। 10वीं में 80.07% और 12वीं 70.06% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 27 April 2019 02:19 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे शनिवार को जारी हो गए। 10वीं में 80.07% और 12वीं 70.06% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किए। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में  2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं। 

यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में बड़ौत के छात्र युवराज को चौथी रैंक मिली है। वे श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र थे। बडौत के छात्र युवराज पुत्र संजय निवासी मेहर बड़ौत ने 500 में से 473 (94.60%) अंको के साथ यूपी में चौथा स्थान हासिल किया। युवराज के पिता सजंय भी खेती करते है। वह अपनी इस सफलता का श्रय अपने शिक्षकों व बाबा पूर्व सभासद भोपाल सिंह को देते है।

किसान की बेटी ने किया यूपी टॉप

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (12वीं की परीक्षा) में श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा तनु तोमर पुत्री हरेंद्र सिंह निवासी पुट्ठी ने 500 में से 489 (97.8%) अंकों के साथ उत्तर प्रदेश को टॉप किया है। तनु के पिता हरेंद्र सिंह एक किसान है और उसने अपनी इस सफलता के लिए अपनी मम्मी रूमा को श्रेय दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें