Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Students told the paper easy yet hundreds left the exam

यूपी बोर्ड: छात्रों ने आसान बताया पेपर फिर भी सैकड़ों ने छोड़ दी परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन भी सभी पेपर आसान ही रहे। इसके बावजूद हाईस्कूल गृहविज्ञान की सौ से ज्यादा छात्राओं समेत तीसरे दिन 236 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

Alakha Ram Singh वरिष्ठ संवाददाता, कानपुरSat, 26 March 2022 11:06 PM
share Share

यूपी बोर्ड परीक्षा के तीसरे दिन भी सभी पेपर आसान ही रहे। इसके बावजूद हाईस्कूल गृहविज्ञान की सौ से ज्यादा छात्राओं समेत तीसरे दिन 236 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। शनिवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल के छात्रों की गृह विज्ञान और इंटर के छात्रों की उर्दू, पंजाबी, बंगाली आदि विषयों की परीक्षा हुई। शाम की पाली में इंटर के छात्रों की लेखाशास्त्र की परीक्षा थी। जीआईसी से परीक्षा देकर निकले छात्र राहुल सिंह ने बताया कि लेखाशास्त्र का पेपर उम्मीद से अच्छा आया। इसी तरह से बाकी पेपर भी आसान ही आए। डीआईओएस सतीश कुमार तिवारी ने बताया कि कम बच्चों की परीक्षा थी। आसान विषय था।

सेन की जगह जीआईसी हो गया सेंटर
एक छात्रा का एसएन सेन इंटर कॉलेज की जगह पर जीआईसी में सेंटर आ गया। प्रवेश पत्र में उसका जेंडर बदल गया था। इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में हुई तो उसे तत्काल एसएन सेन इंटर कॉलेज भेजकर परीक्षा कराई गई। इसी तरह से विषय परिवर्तन को लेकर भी कई शिकायतें आईं, जिनको तत्काल प्रार्थना-पत्र लेकर ठीक किया गया। कंट्रोल रूम में करीब 21 शिकायतें शनिवार को भी आईं।

पांच बार में आएंगे प्रश्न-पत्र
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न-पत्र पांच बार में आएंगे। अभी तक दो बार में 30 मार्च तक के प्रश्न-पत्र आ चुके हैं। डीआईओएस के मुताबिक अगर पेपर कम पड़ता है तो तत्काल बोर्ड पहुंचा दे रहा है।

प्रथम पाली-

कुल विद्यार्थी 9286
उपस्थित विद्यार्थी 9103

गैरहाजिर 183
दूसरी पाली
कुल विद्यार्थी-2932

उपस्थित विद्यार्थी-2879
गैरहाजिर-53 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें