यूपी बोर्ड : रिजल्ट से संबंधित शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर करें छात्र
UP Board : उत्तर प्रेदश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिजल्ट संबंधित शिकायतों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इन नंबरों पर छात्र आसानी से अपने प्रश्नों का जवाब पा सकेंगे। छात्र वर्किंग डेज में सुबह
UP Board 10th, 12th Result 2024 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में सम्मिलित परीक्षार्थियों के परीक्षाफल से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए पिछले वर्षों की तरह बोर्ड मुख्यालय में टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-180-5310 एवं 1800-180-5312 शुरू किया गया है। बोर्ड सचिव दिब्यकान्त शुक्ल के अनुसार छात्र-छात्राओं के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन कार्यालय दिवस में सुबह 9:30 से शाम छह बजे तक क्रियाशील रहेगी। हेल्पलाइन पर परीक्षार्थी अपनी शिकायतों और जिज्ञासाओं का पूर्ण विवरण नोट कराएंगे जिस पर तय समय में कार्यवाही कर निस्तारित कराया जाएगा।
20 अप्रैल 2024 को जारी हुआ यूपी बोर्ड रिजल्ट:
इस साल काफी तेजी के साथ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कर यूपीएमएसपी यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के नतीजे अनुमानित समय से पूर्व ही 20 अप्रैल 2024 को घोषित किए हैं। इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2024 में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 में 82.60 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। सफलता प्रतिशत के मामले में दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। यूपी बोर्ड परीक्षा में सीता बाल विद्या मंदिर महमूदाबाद की छात्रा प्राची निगम ने हाईस्कूल और शुभम वर्मा इंटरमीडिएट रिजल्ट में टॉपर बने हैं।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च तक दो पालियों में हुई थीं जिसमें करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए 29 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था। वहीं यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक चली थी जिसके लिए करीब 25 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।