Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Students of class 9 to 12 will now be able to take admission till September 15

यूपी बोर्ड : कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी अब 15 सितम्बर तक ले सकेंगे प्रवेश

यूपी बोर्ड में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी अब 15 सितम्बर तक प्रवेश ले सकेंगे। अभी तक पांच अगस्त अंतिम तारीख तय की गई थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश...

Yogesh Joshi हिन्दुस्तान टीम, लखनऊWed, 18 Aug 2021 10:57 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थी अब 15 सितम्बर तक प्रवेश ले सकेंगे। अभी तक पांच अगस्त अंतिम तारीख तय की गई थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

कक्षा 10 व 12 के विद्यार्थियों का परीक्षा शुल्क 15 सितम्बर तक जमा करना होगा। प्रधान द्वारा कोषागार में परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर है। विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण परिषद की वेबसाइट पर छह अक्तूबर तक 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ जमा होगा। 23 से 29 सितम्बर तक ऑनलाइन अपलोड विवरण को चेक किया जा सकेगा। 10 अक्तूबर तक संशोधन होगा। कक्षा 9 व 11 का पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से छह अक्तूबर तक जमा करना होगा। शैक्षिक विवरणों को वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तारीख भी छह अक्टूबर तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें