UP Board: यूपी बोर्ड 10वीं के गजट में छात्रों की जन्मतिथि गायब, मार्कशीट मिलने में होगी देरी
यूपी बोर्ड ने 10वीं 12वीं परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कक्षा दसवीं के गजट में बड़ी गलती की है। बोर्ड से मार्कशीट और गजट एक साथ आया था, तो गजट से सभी छात्रों की जन्मतिथि गायब है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कक्षा दसवीं के गजट में बड़ी गलती की है। बोर्ड से मार्कशीट और गजट एक साथ आया था, तो गजट से सभी छात्रों की जन्मतिथि गायब है। हाईस्कूल के गजट में डिफाल्ट सामने आया है, यूपी बोर्ड ने विभाग को आदेश जारी कर हाईस्कूल की मार्कशीट वितरण पर रोक लगा दी है। विभाग द्वारा गजट को वापस बोर्ड को भेजा जाएगा और नया गजट आने के बाद छात्रों को मार्कशीट का वितरण होगा।
यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट गत दिनों जारी कर दिया था। इसके बाद अब बोर्ड द्वारा दोनों कक्षाओं की मार्कशीट स्कूलों में वितरण में लिए जिविनि को भेजी हैं। इसमें हाईस्कूल के गजट में बड़ा फाल्ट सामने आया है, विभाग के अनुसार गजट में छात्रों की जन्मतिथि नहीं है। स्कूल गजट से मिलान करने के बाद छात्रों को मार्कशीट देते हैं। बोर्ड ने अब आदेश जारी कर स्कूलों में मार्कशीट वितरण पर रोक लगाई है, बताया कि नया गजट जारी होने के बाद छात्रों को मार्कशीट वितरण होंगी।
38,553 छात्रों की जन्मतिथि गायब
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में इस बार 38,553 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बोर्ड द्वारा जो गजट भेजा गया है उसमें छात्रों की जन्मतिथि नहीं है। जिविनि कार्यालय में मार्कशीट ऐसे ही रखी हुई हैं। विभाग के अनुसार नया गजट आने के बाद स्कूलों में मार्कशीट भेजी जाएंगी। बोर्ड इसी सप्ताह में नया गजट जारी कर देगा। स्कूलों में छात्रों की जन्मतिथि का मिलान होने के बाद ही उन्हें मार्कशीट दी जाती हैं।
मार्कशीट के लिए छात्र काट रहे चक्कर
बोर्ड की लापरवाही का नतीजा अब छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। स्कूलों में मार्कशीट के लिए छात्र चक्कर काट रहे हैं। ऐसे में छात्र काफी परेशान दिख रहे हैं। छात्रों को मार्कशीट लेकर आगामी कक्षाओं के फार्म भी भरने हैं। इसके अलावा जो छात्र अनुत्तीर्ण हैं उन्हें सन्निरीक्षा का अपना फार्म भी भरना है। जिविनि ने बताया कि इसी सप्ताह में नया गजट आ जाएगा तो स्कूलों में मार्कशीट भेज दी जाएंगी।
डीआईओएस शिवकुमार ओझा ने कहा, 'बोर्ड जो गजट आया है उसमें छात्रों की जन्मतिथि नहीं है। गजट वापस भेजा जा रहा है। नया गजट आने के बाद स्कूलों में मार्कशीट भेजी जाएंगी। फिलहाल मार्कशीट वितरण पर रोक है। इसी सप्ताह में नया गजट आ जाएगा। छात्र परेशान न हों जल्द उन्हें मार्कशीट मिल जाएंगी।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।