Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board : students admission closed for 2020 21 session upmsp high school accreditation not released

यूपी बोर्ड : 2020-21 सत्र के लिए बच्चों का प्रवेश बंद, नहीं जारी हुई हाईस्कूल की मान्यता

यूपी बोर्ड के 2020-21 सत्र के लिए प्रवेश बंद होने के बावजूद हाईस्कूल की मान्यता जारी नहीं हो सकी है। शासन में मान्यता प्रकरण लंबित होने के कारण नवीन मान्यता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों में प्रवेश...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 30 Sep 2020 07:59 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड के 2020-21 सत्र के लिए प्रवेश बंद होने के बावजूद हाईस्कूल की मान्यता जारी नहीं हो सकी है। शासन में मान्यता प्रकरण लंबित होने के कारण नवीन मान्यता के लिए आवेदन करने वाले स्कूलों में प्रवेश लेने वाले हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में हो जाएगा। बोर्ड ने मार्च में ही 100 से अधिक स्कूलों की मान्यता का प्रस्ताव भेजा था। उसके बाद से कई बार आपत्तियां आ चुकी हैँ और उनका बोर्ड का निस्तारण भी हो चुका है। लेकिन सत्र शुरू होने के छह महीने बाद भी निर्णय नहीं हो सका है।

बोर्ड ने हाईस्कूल कम्पार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे छात्र-छात्राओं के प्रवेश का भी कोई प्रावधान नहीं किया है। 3 अक्तूबर को परीक्षा और उसके बाद रिजल्ट आने तक 11वीं में पंजीकरण के लिए वेबसाइट हो चुकी रहेगी। ऐसे में पास होने के बावजूद इन छात्रों का दाखिला नहीं हो सकेगा। 10 सितंबर को जारी संशोधित समय-सारिणी के अनुसार कक्षा 9 से 12 तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 21 सितंबर थी। प्रधानाचार्यों को कोषागार में जमा फीस और छात्र-छात्राओं का विवरण 30 सितंबर तक अपलोड करना है। गौरतलब है कि इंटर की मान्यता अगस्त अंत में जारी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें