Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: Second phase inter practical exam begins 10th 12th admit cards may be issued soon

यूपी बोर्ड: दूसरे चरण की प्रायोगिक परीक्षा शुरू, जल्द जारी हो सकते हैं 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण रविवार से शुरू हो गया। दूसरे चरण के लिए विभिन्न विषयों के 8,770 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले दिन कुल

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Jan 2023 03:57 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के लिए प्रायोगिक परीक्षा का दूसरा चरण रविवार से शुरू हो गया। दूसरे चरण के लिए विभिन्न विषयों के 8,770 परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले दिन कुल 300 केन्द्रों पर परीक्षा कराई गई। विभिन्न जनपदों में नियुक्त 813 सेक्टर मजिस्ट्रेट में से 253 ने भ्रमण कर पर्यवेक्षण किया। इसके अलावा यूपी बोर्ड मुख्यालय एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अधिकारियों ने 126 प्रधानाचार्यों, 108 परीक्षकों तथा 101 परीक्षार्थियों से प्रयोगात्मक परीक्षा के सम्बन्ध में वार्ता की। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि सभी केन्द्रों पर परीक्षाएं नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण सम्पादित हुई। 

जल्द जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड:
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षक परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होगी। 10वीं की परीक्षा 3 मार्च तक चलेगी तो इंटर की परीक्षा भी 4 मार्च 2023 तक पूरी हो जाएंगी। ऐसे में अब हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। उम्मीद है कि फरवरी से पहले सप्ताह में सभी परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। छात्रों को एडमिट  कार्ड उनके संबंधित स्कूलों से  प्रधानाचार्य की मुहर व हस्ताक्षर के साथ दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें