यूपी बोर्ड: अमान्य वर्ग में प्रवेश लिया तो जाएगी स्कूल की मान्यता
यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने अमान्य वर्ग या विषय में प्रवेश लिया तो उनकी मान्यता छीनने की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में 18 जून को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को...
यूपी बोर्ड से संबद्ध स्कूलों ने अमान्य वर्ग या विषय में प्रवेश लिया तो उनकी मान्यता छीनने की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने इस संबंध में 18 जून को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को पत्र भेजा है। कई स्कूल ऐसे हैं जिन्हें बोर्ड से हाईस्कूल या इंटर की मान्यता नहीं मिली है लेकिन वह अवैध रूप से 10वीं-12वीं कक्षाओं का संचालन करते हैं, और दूसरे मान्यता प्राप्त स्कूलों से अपने बच्चों का अग्रिम पंजीकरण कराकर बोर्ड परीक्षा में शामिल करा लेते हैं।
बोर्ड की नियमावली में साफ लिखा है कि मान्यता प्राप्त संस्थाएं ही 10वीं-12वीं में प्रवेश ले सकती है। इनके अलावा अन्य अमान्य संस्था या कोचिंग यदि प्रवेश लेती है तो वह अनियमित और अवैध होगा। अनधिकृत रूप से छात्रों का प्रवेश लेने वाली संस्थाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसी संस्थाओं से जिला प्रशासन के जरिए आर्थिक दंड वसूला जाएगा। अनधिकृत विषय या वर्ग में प्रवेश लेने पर स्कूल की मान्यता छीनने की भी कार्रवाई होगी।
Railway Recruitment 2019: खुशखबरी, रेलवे में निकलेंगी और 9000 भर्तियां
सचिव का कहना है कि शासन ने सभी अमान्य संस्थाओं का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद कराने का आदेश दिया है। यही नहीं बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोई स्कूल यदि अमान्य संस्था एवं कोचिंग के छात्रों का पंजीकरण अपने स्कूल के नाम से करवाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।