Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board scholarship : Apply online for scholarship of 10 thousand rupees by 31 October

यूपी बोर्ड : 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप के लिए 31 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

यूपी बोर्ड की 2020 इंटर परीक्षा में 80 परसेंटाइल से पास होने वाले मेधावी सालाना 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक www.scholarships.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजWed, 2 Sep 2020 05:49 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड की 2020 इंटर परीक्षा में 80 परसेंटाइल से पास होने वाले मेधावी सालाना 10 हजार रुपये की छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक www.scholarships.gov.in वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

बोर्ड की ओर से निर्धारित कटऑफ के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 334, 313 व 304 अंक पाने वाले ऐसे अभ्यर्थी इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने उच्च शिक्षा के लिए नियमित पाठ्यक्रम में दाखिला लिया हो। शर्त यह है कि उनकी सालाना पारिवारिक आय आठ लाख रुपये से कम हो। सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि पूर्व के वर्ष 2016, 2017, 2018 एवं 2019 में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अपनी छात्तवृति नवीनीकरण के लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र भरें। ऑनलाइन आवेदन पत्र ही मान्य होंगे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें