Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Scholarship: Application time table for scholarship in new session released

UP Scholarship: नए सत्र में छात्रवृति के लिए आवेदन की समय सारणी जारी

समाज कल्याण विभाग ने चालू शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृति के आवेदन की समय सारणी जारी कर दी है। इसके तहत कक्षा 9 व 10 के छात्र 20 जुलाई से 12 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कक्षा 11 और 12...

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, लखनऊTue, 13 July 2021 07:28 AM
share Share

समाज कल्याण विभाग ने चालू शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए छात्रवृति के आवेदन की समय सारणी जारी कर दी है। इसके तहत कक्षा 9 व 10 के छात्र 20 जुलाई से 12 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं कक्षा 11 और 12 तथा स्नातक एवं स्नात्कोत्तर कक्षाओं के छात्र 20 जुलाई से 21 अक्तूऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। नई मान्यता पाने वाले संस्थान और किसी संस्थान में नए पाठ्यक्रमों को शामिल करने के लिए 15 जुलाई से मास्टर डाटा खोला जाएगा।

समय सारिणी केअनुसार, दशमोत्तर कक्षाओं में मास्टर डाटा में संस्थान अपना नाम या पाठ्यक्रम 15 जुलाई से 10 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। नवीनीकरण के लिए छात्र 20 जुलाई से 21 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं, लेकिन जो छात्र 28 अगस्त तक आवेदन कर देंगे, उन्हें अक्तूबर में भुगतान कर दिया जाएगा। नए छात्रों के लिए भी आवेदन के लिए 20 जुलाई से 21 अक्तूबर तक का समय दिया गया है। दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट न निकलने पर छात्रों को संबंधित विकल्प चुनने का अवसर भी मिलेगा।

कक्षा-9 व 10 की नवीन मान्यता पाने वाले संस्थान मास्टर डाटा में अपना नाम 20 जुलाई से 12 अगस्त तक शामिल करा सकेंगे। कक्षा 11 और 12 तथा स्नातक एवं स्नात्कोत्तर कक्षाओं के छात्र 20 जुलाई से 12 अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे। लेकिन, जो छात्र 23 अगस्त तक आवेदन करेंगे, उन्हें अक्तूबर में योजना का लाभ दे दिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें