Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result: Teacher gave 1 number instead of 82

UP Board Result : शिक्षक ने 82 की बजाय दिया एक नंबर, डिबार

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में परीक्षकों की लापरवाही से छात्र-छात्राओं का कॅरियर दांव पर लगने की नौबत आ गई है। परीक्षक ने मूल्यांकन के बाद कॉपी पर तो 82 नंबर लिखे लेकिन अवार्ड ब

Yogesh Joshi प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 7 Aug 2022 07:24 AM
share Share

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में परीक्षकों की लापरवाही से छात्र-छात्राओं का कॅरियर दांव पर लगने की नौबत आ गई है। ऐसे ही एक मामले में पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज सोनई मथुरा के 12वीं के छात्र जैनिस सोनकर को पास के बावजूद फेल कर दिया गया। परीक्षक ने मूल्यांकन के बाद कॉपी पर तो 82 नंबर लिखे लेकिन अवार्ड ब्लैंक पर सिर्फ एक नंबर चढ़ा दिया। एक नंबर ही इंटरमीडिएट का रिजल्ट बनाते समय कम्प्यूटर पर दर्ज कर उसे फेल कर दिया गया।

यूपी बोर्ड के मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव कमलेश कुमार ने इस मामले में दोषी परीक्षक को डिबार करने की संस्तुति की है। 18 जून को घोषित परिणाम में जैनिस को अंग्रेजी, भौतिक और रसायन विज्ञान में फेल कर दिया गया। छात्र ने स्क्रूटनी के लिए आवेदन किया। 11 जुलाई को घोषित जेईई मेन्स सत्र एक 2022 के परिणाम में उसे 80.48 परसेंटाइल प्राप्त हुए। जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए इंटर पास प्रमाणपत्र की जरूरत हुई तो उसने हाईकोर्ट में याचिका कर दी। कोर्ट के आदेश पर हुई जांच में परीक्षक की लापरवाही सामने आई है। मेरठ कार्यालय की ओर से मुख्यालय को भेजी रिपोर्ट के अनुसार छात्र को अंग्रेजी विषय में 82 नंबर मिले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें