UP Board Result Date 2020: इस बार यूपी बोर्ड रिजल्ट के साथ स्क्रूटनी और इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा का भी लेट होना तय
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश बोर्ड का एकेडमिक सत्र पूरी तरह लेट होता दिख रहा है। एक तरफ जहां यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट लेट होगा ,वहीं रिजल्ट से जुड़ी स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट...
कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश बोर्ड का एकेडमिक सत्र पूरी तरह लेट होता दिख रहा है। एक तरफ जहां यूपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट लेट होगा ,वहीं रिजल्ट से जुड़ी स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षाएं भी लेंट होंगी। पिछले साल जुलाई में कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित हो गई थी और अगस्त में परीक्षा के नतीजे भी जारी हो गए थे। लेकिन जब अब रिजल्ट ही जून तक आने के आसार हैं तो ऐसे में स्क्रूटनी और कंपार्टमेंट परीक्षाओं का भी लेट होना तय है। आमतौर पर एक अप्रैल से यूपी बोर्ड का शैक्षिक सत्र शुरू होता था, अब यह जुलाई में शुरू होता दिख रहा है।
यूपी बोर्ड के रिजल्ट की बता करें तो हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के परिणाम 24 अप्रैल तक घोषित होना था। लेकिन अब फिलहाल मई के आखिर तक रिजल्ट जारी होने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। ऐसे में इंटर के स्टूडेंट्स जिन्हें कॉलेजों में एडमिशन लेना है और प्रोफेशनल कोर्स करने है, उनमें भी देरी होगी. कुल मिलाकर पूरा चक्र दो महीने पीछे दिख रहा है।
छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।