Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result Date 2020: Uttar pradesh board 10th and 12th result be delayed

UP Board Result Date 2020: क्या यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में होगी देरी?

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी काम रोक दिए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन भी लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था। इससे यूपी बोर्ड के दसवीं...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 9 April 2020 01:17 PM
share Share

देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है। ऐसे में सभी काम रोक दिए गए हैं। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन भी लॉकडाउन के कारण रोक दिया गया था। इससे यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट जारी होने में देरी हो सकती है।

दरअसल अभी उत्तर प्रदेश में  लॉकडाउन खुलने की संभावना नहीं दिख रही है। अगर लॉकडाउन तय तारीख 15 अप्रैल को खोल दिया जाता है तो भी रिजल्ट की पूरी प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में नतीजे मई के बाद यानी जून में ही जारी होने की उम्मीद है। दरअसल उत्तर प्रदेश में 275 केंद्रों पर 1.47 लाख परीक्षक तीन करोड़ से अधिक कॉपियां जांचनी हैं। 16 मार्च को कॉपी चेंकिंग का काम शुरू हुआ था, इसके बाद लॉकडाउन के कारण काम रोक दिया गया। इसलिए कॉपी चेक करने और रिजल्ट की प्रक्रिया में कम से कम 30 दिन का समय लगेगा। 

टॉपर्स पर रहेगी नजर, 90% से ज्यादा अंक मिलने पर दोबारा चेक होगी कॉपी
जिन कॉपियों पर 90 प्रतिशत या अधिक अंक मिलेंगे उसे परीक्षकों को अपने उप प्रधान परीक्षक के सामने प्रस्तुत करते हुए उनकी सहमति या असहमति की आख्या लेते हुए मूल्यांकन की पुष्टि करवानी होगी।बोर्ड की ओर से मूल्यांकन केंद्र प्रभारित को भेजे निर्देश के अनुसार कॉपी जांचने वाले प्रत्येक परीक्षक को अंडरटेकिंग देनी होगी। परीक्षकों को लिखित रूप से देना होगा की-'मेरे द्वारा किए गए मूल्यांकन कार्य में यदि किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाती है तो उसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होऊंगा तथा उक्त के क्रम में मेरे विरुद्ध जो भी कार्यवाही की जाएगी, मुझे मान्य होगी।'


सोशल मीडिया से रहें सावधान
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व अन्य के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन होगा और परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ गलत सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही हैं। इसमें समस्त छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण कर देने वाली फर्जी सूचनाएं हैं। 

छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें