यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 : ससम्मान पास होने वालों ने भी बनाया रिकॉर्ड
UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के परिणाम 20 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिए गए। यूपी बोर्ड रिजल्ट में इस साल डिक्टेंशन से पास होने वाले
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस साल रिकॉर्ड परीक्षार्थी ससम्मान पास हुए हैं। 2024 की इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए पंजीकृत 25,78,007 परीक्षार्थियों में से 24,52,830 परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 20,26,067 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। सफल परीक्षार्थियों में से 2,18,682 यानी 10.79 प्रतिशत ससम्मान पास हुए हैं। पिछले साल 8.25 फीसदी, 2022 में 5.52 प्रतिशत जबकि 2020 में 3.41 प्रतिशत विद्यार्थी ससम्मान पास हुए थे। इस प्रकार ससम्मान पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। प्रथम श्रेणी में पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में भी इस बार वृद्धि हुई है। इस साल 7,90,254 (39 प्रतिशत) प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं जबकि 2023 में 7,02,295 (36.17 फीसदी) परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए थे।
40.90 फीसदी छात्रों को सेकेंड डिवीजन
इंटर में 8,28,581 (40.90 प्रतिशत) परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी में सफलता मिली है। द्वितीय श्रेणी में पास होने वालों की संख्या में कमी आई है। पिछले साल 8,43,103 (43.42 प्रतिशत) परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी में सफलता मिली थी। 2022 में 42.49 प्रतिशत छात्रों को सेकेंड डिवीजन मिला था। 2020 की परीक्षा में 53.62 प्रतिशत परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी के साथ पास हुए थे।
3.56 प्रतिशत को मिली तृतीय श्रेणी
2024 की इंटर परीक्षा में 72036 (3.56 प्रतिशत) परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में सफल हुए हैं। 2023 में इंटर के 87424 (4.50 प्रतिशत) परीक्षार्थी जबकि 2022 में 4.15 फीसदी तृतीय श्रेणी के साथ पास हुए थे। 2020 में 6.55 प्रतिशत तृतीय श्रेणी में पास हुए थे।
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 22 फरवरी 2024 से 9 मार्च 2024 तक किया गया था। वहीं उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से 31 मार्च 2024 तक मात्र 12 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया गया है। इस साल हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में करीब 55 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सबसे तेज रिजल्ट देने वाले बोर्डों की श्रेणी में अब यूपी बोर्ड भी शामिल हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।