UP Board Result 2024: हाईस्कूल में लगातार दूसरे साल रिकॉर्डतोड़ विद्यार्थी पास
यूपी बोर्ड परिणाम 2024: यूपी बोर्ड के 101 साल के इतिहास में पिछले साल पास हुए थे हाईस्कूल के सर्वाधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। इस साल भी लगभग पिछली बार की तरह ही सर्वाधिक छात्र पास हुए हैं। देखिए पिछले
UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में लगातार दूसरे साल रिकॉर्डतोड़ बच्चों को सफलता मिली है। इस साल हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि पिछले साल 89.78 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे। कोरोना के कारण 2021 में बगैर परीक्षा घोषित परिणाम को छोड़ दें तो बोर्ड के 101 साल के इतिहास में पिछले साल हाईस्कूल में सर्वाधिक विद्यार्थी पास हुए थे, इस साल भी कमोवेश पिछले साल जैसी ही स्थिति है।
1991 से अब तक रिकॉर्ड को देखें तो हाईस्कूल में कभी इतने बच्चे पास नहीं हुए थे। कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री रहते 1992 में आयोजित हाईस्कूल परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के लिए शायद यह ईर्ष्या का विषय हो सकता है। क्योंकि 1992 में हाईस्कूल के मात्र 14.70 प्रतिशत परीक्षार्थियों को ही सफलता मिली थी। उस साल कई स्कूल ऐसे भी थे जहां के सभी बच्चे फेल हो गए थे। मोहल्लों में एक-दो बच्चे ही ऐसे थे जो पास हो सके थे। कुछ स्कूलों में एक-दुक्का छात्र ही पास हुए थे। उस परीक्षा में जो फर्स्ट डिवीजन में पास हुआ वह आज तक सिर गर्व से ऊंचा करके कहता है कि कल्याण सिंह के समय में हाईस्कूल पास किया है।
2021 में बिना परीक्षा आया था परिणाम:
कोरोना महामारी के कारण 2021 में बगैर बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल और इंटर का परिणाम घोषित किया गया था। उस साल हाईस्कूल में पंजीकृत 2996031 परीक्षार्थियों में से 2982016 (99.53 प्रतिशत) जबकि इंटर में 2610247 विद्यार्थियों में से 2555512 (97.90 फीसदी) सफल हुए थे। ये सर्वाधिक बच्चों के पास होने का रिकॉर्ड है लेकिन यदि बात परीक्षा के आधार पर सफलता की करें तो 2024 में सर्वाधिक पास प्रतिशत रहा है।
1991 के बाद किन वर्षों में 80 फीसदी से अधिक रहा परिणाम
वर्ष हाईस्कूल
2012 83.75
2013 86.63
2014 86.71
2015 83.74
2016 87.66
2017 81.18
2019 80.07
2020 83.31
2022 88.18
2023 89.78
2024 89.55
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।