UP Board Result 2024: क्या इस महीने के चौथे सप्ताह में जारी होंगे 10वीं-12वीं के रिजल्ट? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट्स
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया 30 मार्च को समाप्त हो गई थी। अब रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट जारी होने की कोई तारीख नहीं बताई गई है। आइए
UP Board Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करेगा। एक बार दोनों कक्षाओं के नतीजे घोषित होने के बाद, छात्र यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in या upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर अपने स्कोर देख सकेंगे।
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यूपीएमएसपी ने 30 मार्च, 2024 को दोनों कक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली थी। मूल्यांकन प्रक्रिया का कार्य जहां 13 दिनों में समाप्त होना था, वहीं यूपी बोर्ड ने 12 दिनों में समाप्त कर लिया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 55 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। अब ये सभी छात्र बेसब्री से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं।
कब तक आ सकते हैं यूपी बोर्ड के नतीजे
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक नहीं बताया है कि कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे कब जारी किए जाएंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है रिजल्ट की घोषणा अप्रैल महीने के चौथे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। बता दें, पिछले साल 25 अप्रैल को नतीजे जारी किए गए थे।
इसी के साथ, यूपी बोर्ड ने एक पब्लिक नोटिफिकेशन जारी कर, कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों, अभिभावको को साइबर ठगों से सावधान रहने के लिए कहा है, जो कॉल कर उनके अंक बढ़ाने के नाम पर उन्हें धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।
इस साल यूपीएमएसपी के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 29,99,507 उम्मीदवार हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे, जबकि 25,25,801 उम्मीदवार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इस साल यूपी बोर्ड में 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी और 1,39,022 ने छात्रों ने इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी है।
ऐसा था पिछले साल का यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट
पिछले साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में 89.78 प्रतिशत छात्र पास हुए थे।। कक्षा 10वीं के 2023 के टॉपर की बात करें तो, सीतापुर की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत के साथ टॉप किया था, जबकि कुशाग्र पांडे और मिश्कात नूर ने दूसरी और तीसरी रैंक हासिल की थी।
ऐसा था पिछले साल का यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
साल 2023 में 12वीं में तीनों स्ट्रीम में 75.52 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। टॉपर्स की बात करें तो शुभ छापरा ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था। दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार और अनामिका रहीं थी। तीसरा स्थान पर प्रियंका उपाध्याय, कुशी और सुप्रिया ने हासिल किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।