गजब, यूपी बोर्ड रिजल्ट में एक ही स्कूल की एक ही क्लास की 2 लड़कियों को 5वीं रैंक, हर विषय में नंबर भी सेम
यूपी बोर्ड के जारी रिजल्ट में 10वीं और 12वीं की प्रदेश की मेरिट लिस्ट में मुरादाबाद मंडल के सात छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। एमडीआईसी मोढ़ा पट्टी कांठ की तीन छात्राओं ने इंटरमीडियेट की प्रदेश की
यूपी बोर्ड के जारी रिजल्ट में 10वीं और 12वीं की प्रदेश की मेरिट लिस्ट में मुरादाबाद मंडल के सात छात्र-छात्राओं ने स्थान बनाया है। मंडल से मुरादाबाद जिले के कांठ स्थित एमडीआईसी मोढ़ा पट्टी कांठ की तीन और अमरोहा जिले से तीन छात्र छात्राओं ने इंटरमीडियेट की प्रदेश की मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर गुलाबबाड़ी की छात्रा प्रगति पांडे ने हाईस्कूल में यूपी मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है। मुरादाबाद जनपद के कांठ स्थित एमडीआईसी मोढ़ा पट्टी कालेज की इंटरमीडियेट की आफिया परवीन और गानिया अख्तर ने समान अंक 483 हासिल करते हुए 96.60 प्रतिश के साथ यूपी की मेरिट लिस्ट में पांचवें स्थान पर कब्जा जमाया। कमाल की बात यह है कि इन छात्राओं के हर विषय में एक जैसे नंबर है। आफिया और गानिया के जनरल हिंदी में 96-96, इंग्लिश में भी 96-96, फिजिक्स में 97-97, केमिस्ट्री में 97-97, बायोलॉजी में 97-97 मार्क्स हैं।
एमडीआईसी मोढ़ा पट्टी कालेज की ही उन्नति सिंह ने सातवां स्थान हासिल किया। उन्होंने 481 अंक के साथ 96.20 फीसदी अंक लिए। तीनों छात्रों की सफलता पर कांठ के इस कालेज में जमकर जश्न मनाया गया।
वहीं अमरोहा जिले से धनौरा के लायन कालेज की वर्षिका ने 96 फीसदी अंक के साथ यूपी की मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया है। वर्षिका ने 480 अंक हासिल किए हैं। अमरोहा के ही फतेह सिंह यादव कॉलेज की पलक और श्री नारायण इंटर कालेज के पुरुषोत्तम ने 95.80 अंकों के साथ यूपी की मेरिट लिस्ट में नवां स्थान बनाया। वहीं हाईस्कूल में मुरादाबाद के गुलाबबाड़ी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर की प्रगति पांडे ने 96.68 फीसदी (580) अंकों के साथ हाईस्कूल की यूपी की मेरिट लिस्ट मे नवें स्थान पर कब्जा जमाया। प्रगति ने जिले में दसवीं में टॉपर होने का गौरव भी हासिल किया। शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों सफल छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।