यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 : 10वीं 12वीं की मेरिट में छोटे शहरों का बड़ा धमाका, टॉप 10 में कुल 432 छात्र
परंपरा बरकरार रखते हुए बेटियों ने एक बार फिर बेटों को पीछे छोड़ दिया है। मेरिट में शामिल 432 मेधावियों में से 230 छात्राएं और 202 छात्र हैं। इंटर टॉप-10 मेरिट में विज्ञान के विद्यार्थी छाये हुए हैं।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया। हाईस्कूल और इंटर की मेरिट में छोटे शहरों और कस्बों के मेधावियों का दबदबा है। पहली बार इंटर और हाईस्कूल की टॉप-10 मेधावियों की सूची में कुल 432 छात्र-छात्राओं को स्थान मिला है, इससे पूर्व कभी मेरिट में इतनी ज्यादा संख्या में विद्यार्थी शामिल नहीं रहे। इनमें अधिकतर छोटे शहरों और कस्बों के विद्यार्थी हैं। ज्यादातर बड़े शहरों का पत्ता साफ है।
परंपरा को बरकरार रखते हुए बेटियों ने एक बार फिर बेटों को पीछे छोड़ दिया है। मेरिट में शामिल 432 मेधावियों में से 230 छात्राएं और 202 छात्र हैं। इंटर की टॉप-10 मेरिट में विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी छाये हुए हैं। मेरिट में स्थान बनाने वाले 253 मेधावियों में 252 विज्ञान वर्ग से हैं। प्रतापगढ़ के एकमात्र छात्र प्रिंशु यादव ने कला वर्ग से परीक्षा देकर मेरिट में 10वां स्थान हासिल किया है। कॉमर्स और एग्रीकल्चर का कोई छात्र इंटर की मेरिट में स्थान नहीं बना सका है। यही नहीं मेरिट में वित्तविहीन स्कूलों का दबदबा है और भारी-भरकम बजट वाले सरकारी स्कूलों का कोई भी छात्र दोनों ही मेरिट में शामिल नहीं है। सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के गिनती के छात्र स्थान बना सके हैं। हाईस्कूल की मेरिट में शामिल 179 मेधावियों में से 145 और इंटर की मेरिट में शामिल 253 मेधावियों में से 220 वित्त विहीन स्कूलों के हैं। बोर्ड परीक्षा का परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति डॉ. महेन्द्र देव व यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बोर्ड मुख्यालय में मंगलवार दोपहर 1:30 बजे घोषित किया।
हाईस्कूल में प्रियांशी, इंटर में शुभ टॉपर
हाईस्कूल में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्रियांशी सोनी ने 600 में से 590 (98.33 प्रतिशत) अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा में महोबा के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी के शुभ छापरा ने 500 में से 489 (97.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल में पंजीकृत 31,16,454 परीक्षार्थियों में से 25,70,987 (89.78%) सफल हुए हैं। इंटरमीडिएट में पंजीकृत 27,68,180 विद्यार्थियों में से 19,41,717 (75.52%) पास हैं। हाईस्कूल में 86.64% छात्र तो 93.34% छात्राओं को सफलता मिली है। वहीं इंटरमीडिएट में 69.34% बालक और 83% बालिका पास हैं।
परिणाम की खास बातें
-पहली बार इंटर और हाईस्कूल की टॉप-10 मेधावियों की सूची में कुल 432 छात्र-छात्राओं को मिला स्थान
-मेरिट में शामिल 432 मेधावियों में से 230 छात्राएं और 202 छात्र
-इंटर की मेरिट में स्थान बनाने वाले 253 मेधावियों में 252 विज्ञान वर्ग से, कला वर्ग से केवल एक
-हाईस्कूल के 179 मेधावियों में 145 और इंटर के 253 में से 220 वित्त विहीन स्कूलों के विद्यार्थी
2022 की तुलना में हाईस्कूल के परीक्षाफल की खास बातें
-परीक्षार्थियों के पास प्रतिशत में 1.60 प्रतिशत की वृद्धि
-बालकों के पास प्रतिशत में 1.39, बालिकाओं में 1.64% की वृद्धि
2022 की तुलना में इंटरमीडिएट के परीक्षाफल की खास बातें
-संपूर्ण परीक्षार्थियों के पास प्रतिशत में 9.81 प्रतिशत की कमी
-बालकों के पास प्रतिशत में 11.87, बालिकाओं में 7.15% की कमी
-ससम्मान प्रथम श्रेणी में पास परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 1.73 की वृद्धि
-प्रथम श्रेणी में पास परीक्षार्थियों के प्रतिशत में 5.32 प्रतिशत की कमी
UP Board 10th 12th Toppers List : यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के टॉपरों की लिस्ट
हाईस्कूल की टॉप फाइव मेधावियों की सूची
क्रमांक रैंक जनपद नाम स्कूल का नाम प्रतिशत प्राप्तांक
1- 1- सीतापुर प्रियांशी सोनी सीता बाल वीएमआईसी महमूदाबाद 98.33 590
2- 2- कानपुर देहात कुशाग्र पांडेय आर्य भट्ट वीएम हायर सेकेंड्री मंगलपुर 97.83 587
3- 2- अयोध्या मिसखत नूर कनोसा कांवेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज 97.83 587
4- 3- मथुरा कृष्णा झा वीके जीएस इंटर कॉलेज परखम 97.67 586
5- 3- पीलीभीत अर्पित गंगवार एसवीएम आईसी विसालपुर 97.67 586
6- 3- सुल्तानपुर श्रेयश्री सिंह राज मांटेसरी इंटर कॉलेज सेमरी 97.67 586
7- 4- अयोध्या आंशिक दुबे ओपीएस इंटर मीडिएट कॉलेज निराला नगर फैजाबाद 97.50 585
8- 4- अंबेडकरनगर सक्षम तिवारी डॉ. एके एस्आईसी अकबरपुर 97.50 585
9- 4- जौनपुर पीयूष सिंह सरस्वती इंटर कॉलेज उचगांव 97.50 585
10- 4- वाराणसी नमन गुप्ता श्रीमती प्यारी देवी इंटर कॉलेज रामनगर वाराणसी 97.50 585
11- 4- सिद्धार्थनगर शुभ्रा मिश्रा एसपी आरआईसी बंसी सिद्धार्थनगर 97.50 585
12- 5- बरेली शितिज सक्सेना जय नारायण सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज 97.33 584
13- 5- उन्नाव आस्था मिश्रा गंगा प्रसाद महते सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगा नगर शुक्लगंज 97.33 584
14- 5- कानपुर नगर अंशिका दीक्षित महर्षि डीबी इंटर कॉलेज उमरी कानपुर नगर 97.33 584
15- 5- प्रतापगढ़ श्रीयम त्रिपाठी कृपालु बालिका इंटर कॉलेज कुंडा प्रतापगढ़ 97.33 584
16- 5- अंबेडकर नगर श्रेया मिश्रा चितबा बीआईसी पूरनपुर आंबेडकरनगर 97.33 584
17- 5- आजमगढ़ मुस्कान भारती के बालिका इंटर कॉलेज इकडांगी कोलसा आजमगढ़ 97.33 584
18- 5- वाराणसी अर्चना शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयार वाराणसी 97.33 584
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टॉप फाइव मेधावियों की सूची
क्रमांक रैंक जनपद नाम स्कूल का नाम प्रतिशत प्राप्तांक
1- 1- महोबा शुभ छपरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 97.80 489
2- 2- पीलीभीत सौरभ गंगवार एसवीएम इंटर कॉलेज विलासपुर 97.20 486
3- 2- इटावा अनामिक सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर 97.20 486
4- 3- फतेहपुर प्रियांशु उपाध्याय एसवीएम इंटर कॉलेज रघुवंशपुरम 97 485
5- 3- फतेहपुर खुशी एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज 97 485
6- 3- सिद्धार्थनगर सुप्रिया एसपीआरआईसी बंसी सिद्धार्थनगर 97 485
7- 4- इटावा शिवा सीएचएस सिंह इंटर कॉलेज जसवंतनगर 96.80 484
8- 4- कन्नौज पीयूष तोमर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिरवां 96.80 484
9- 4- प्रयागराज सुभाशना बच्चाराम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरा 96.80 484
10- 4- फतेहपुर विक्रम सिंह एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर 96.80 484
11- 4- फतेहपुर निखिल तिवारी एसबीएमआईसी रघुवंशपुरम फतेहपुर 96.80 484
12- 5- एटा शालिवी सिंह आरएबी इंटर कॉलेज मरेहरा एटा 96.60 483
13- 5- मुरादाबाद आफिया परवीन एमडीआईसी पट्टी मौधाकंठ मुरादाबाद 96.60 483
14- 5- मुरादाबाद गानिया अख्तर एमडीआईसी पट्टी मौधाकंठ मुरादाबाद 96.60 483
15- 5- शाहजहांपुर अनिकेत पांडेय केएसवीएम आईसीएम नगर शाहजहांपुर 96.60 483
16- 5- कन्नौज प्राची सिंह आएस पब्लिक इंटर कॉलेज गांधीनगर तिरवां 96.60 483
17- 5- हमीरपुर शिवम कुमार सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कॉलेज हमीरपुर 96.60 483
18- 5- प्रयागराज अनुज सिंह एसबीएमआईसी चकदाउदनगर नैनी प्रयागराज 96.60 483
19- 5- प्रयागराज नंदनी एमआरडी बीआई आजाद नगर डीपी हंडिया प्रयागराज 96.60 483
20- 5- प्रयागराज फौजिया नाज बच्चाराम यादव इंटर कॉलेज भुलई का पुरा प्रयागराज 96.60 483
21- 5- फतेहपुर आशु कुमार श्री एसएस सिंह इंटर कॉलेज बरईपुर 96.60 483
22- 5- फतेहपुर आकांक्षा एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज 96.60 483
23- 5- फतेहपुर संजनादेवी एसएसआईसी मुस्तफापुर हुसैनगंज 96.60 483
24- 5- अयोध्या शगुन सिंह बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज तहसीनपुर 96.60 483
25- 5- बाराबंकी शिवम पटेल श्री साई इंटर कॉलेज लखपेराबाग 96.60 483
26 5- अंबेडकरनगर अंशिका वर्मा एनएन एसएस इंटर कॉलेज अमियां बबनपुर 96.60 483
27- 5- आजमगढ़ एबाद तारिक एएआईसी मोहम्मदपुर सदर आजमगढ़ 96.60 483
28- 5- गाजीपुर ज्योति यादव पं. एमएम इंटर कॉलेज शिकारी गाजीपुर 96.60 483
29- -5 सिद्धार्थनगर मरियम खातून एसपीआरआईसी बंसी सिद्धार्थनगर 96.60 483
30- 5- सिद्धार्थनगर सौम्या एसपीआरआईसी बंसी सिद्धार्थनगर 96.60 483
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।