Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2023: know in what difficult circumstances these toppers of UP board shone upmsp 10th 12th merit list upresults

UP Board Result 2023: मां ने की परवरिश, कैंसर से हो गया था पिता का निधन, जानें किन मुश्किल हालात में चमके यूपी बोर्ड के ये टॉपर्स

UP Board Result 2023 upmsp 10th 12th merit list upresults हाईस्कूल में टॉप 10 में आने वाले मेधावियों में ज्यादातर की संघर्ष की कहानी हैं। शहर के टॉपर मेधावी के पिता के निधन के बाद भाइयों ने खर्च उठाया

Anuradha Pandey संवाददाता, लखनऊWed, 26 April 2023 09:59 AM
share Share

UP Board Result 2023 upresults: हाईस्कूल में टॉप 10 में आने वाले मेधावियों में ज्यादातर की संघर्ष की कहानी हैं। शहर के टॉपर मेधावी के पिता के निधन के बाद भाइयों ने खर्च उठाया और मां ने परवरिश की, शिक्षकों ने अच्छी तालीम दी। वहीं, किसी के पिता ने टेम्पो चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं तो किसी के पिता सब्जी बेच कर शिक्षा दिलाने में लगे हैं।

कैंसर से हो गया था पिता का निधन
मोहिबुल्लापुर अजीज नगर में रहने वाले मो. शहान अंसारी शहर के टॉपर हैं। हाईस्कूल में 96.83 फीसदी अंक पाने वाले शहान के पिता शौकत हुसैन अंसानी संविदा पर सीतापुर में जेई थे, जिनका निधन छह साल पहले कैंसर से हो गया था। उसके बाद मां सदरुन्निशा ने पांच भाई एक बहन की परवरिश की। बड़े भाई रियाजुल हसन आर्टीफिशयल ज्वैलरी कारीगर हैं तो उनसे छोटे हेल्मेट की दुकान पर काम करते हैं। परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी यही दो भाई उठा रहे हैं। शहान ने आईएएस बनने की ठानी है। वह महंगाई से बहुत परेशान हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 : 10वीं 12वीं की मेरिट में छोटे शहरों का बड़ा धमाका, टॉप 10 में कुल 432 छात्र

सब्जी बेचकर पढ़ा रहे
मोहिबुल्लापुर आरजू नगर निवासी निशा कश्यप ने बाल निकुंज इंटर कॉलेज से 95.33 फीसदी अंक प्राप्त कर शहर में चौथे नंबर पर रहीं। निशा के पिता रविशंकर मड़ियांव में सब्जी का ठेला लगाते व मां नीलम कश्यप गृहणी हैं। निशा काव्य पाठ भी करती हैं। मुख्यमंत्री योगी पुरस्कृत भी कर चुके हैं। निशा सेना अफसर बनना चाहती हैं।

छोटा सा जनरल स्टोर चलाकर चलाते हैं घर का खर्च
गोसाईंगंज अमेठी के औलाद अली का पुरवा निवासी गरुण कुमार छोटा सा जनरल स्टोर चलाते हैं। उनकी पत्नी सुनीता गृहणी हैं। इनकी बेटी अनुष्का शहर में हाईस्कूल में 95.83 फीसदी अंक पार दूसरे स्थान पर आई हैं। बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईंगंज में पढ़ने वाली अनुष्का तीन बहन हैं। वह इंजीनियर बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि कड़ी मेहनत के साथ ही आगे पढ़ाई की जा सकती है इसलिए जरूरी है कि लक्ष्य पर नजर रखते हुए मेहनत के साथ मुकाम हासिल किया जाए।

टेम्पो चालक के बेटे-बेटी ने किया टॉप

जानकीपुरम गार्डेन सेक्टर डी निवासी अभिनेष कुमार ने 95.50 फीसदी अंक पाकर टॉप थ्री और बहन आकाशी 94.67 फीसदी आठवीं रैंक में शामिल हैं। अभिनेष के पिता पवन कुमार जानकीपुरम इलाके में ही टेम्पो ड्राइवर, मां मीरा देवी गृहणी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। परिवार का खर्च और बच्चों की पढ़ाई के लिए पवन अधिक समय तक गाड़ी चलाते हैं। बच्चों को उन्होंने अच्छी तालीम के लिए कोचिंग भी करा रखी है। उनका ज्यादातर रुपया बच्चों की पढ़ाई पर ही खर्च होता है। अभिनेष आईआईटी के टॉपर बनना चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें