UP Board result 2023: दिल में छेद और पेट की बीमारी, लेकिन पुष्कर ने हार नहीं मानी, यूपी हाई स्कूल में पाया नौवां स्थान
दिल में छेद और पेट की बीमारी से पीड़ित छात्र पुष्कर गोयल ने वह कर दिखाया जो सामान्य छात्र भी नहीं कर पाते। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में नौंवां स्थान और जिले को टॉप करने वाले पुष्कर गोयल
दिल में छेद और पेट की बीमारी से पीड़ित छात्र पुष्कर गोयल ने वह कर दिखाया जो सामान्य छात्र भी नहीं कर पाते। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में यूपी में नौंवां स्थान और जिले को टॉप करने वाले पुष्कर गोयल ने बगैर कोचिंग केवल सेल्फ स्टडी से यह मुकाम हासिल कर बुलंदशहर जनपद का नाम बुलंद किया है।
बुलंदशहर के डीएम रोड स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के हाईस्कूल के छात्र पुष्कर गोयल ने 96.67 प्रतिशत अंक पाए हैं। नगर के आरके पुरम निवासी पुष्कर गोयल के पिता आयुर्वेदिक कारोबारी अतुलेश गोयल और गृहिणी मां सावित्री बेटे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे। अतुलेश गोयल ने बताया पुष्कर के जन्म से दिल में छेद था। दिल और पेट में समस्या होने पर उसकी सर्जरी भी कराई गई। जन्म के चार साल तक बीमार के कारण माता-पिता परेशान रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।