Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2022: UPMSP gave zero name changed in marksheet 1170 complaints from 15 districts

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022: किसी को दे दिये जीरो तो किसी का बदला नाम, 15 जिलों से 1170 शिकायतें

UP Board Result : यूपी बोर्ड के वाराणसी क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय में 15 जिलों के अलग-अलग तरह की शिकायतें आ रही हैं। छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी सूचनाओं की सही जानकारी न हो पाने के कारण है।

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, वाराणसीThu, 14 July 2022 05:43 PM
share Share

यूपी बोर्ड के वाराणसी क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय में 15 जिलों के अलग-अलग तरह की शिकायतें आ रही हैं। छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी सूचनाओं की सही जानकारी न हो पाने के कारण है। विद्यार्थी पहले कार्यालय के चक्कर से परेशान थे तो अब रजिस्टर्ड डाक से शिकायतों को लेकर सिरदर्द बढ़ा है।

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणामों के इस बार काफी कम गड़बड़ियां सामने आई हैं। 22 जून से स्थापित ग्रीवांस सेल में 15 जिलों से अब तक कुल 1170 शिकायतें पहुंची हैं जिनमें 482 निस्तारित की जा चुकी हैं। लंबित 688 मामलों में ज्यादातर वे हैं जिनमें प्रपत्र अधूरे हैं या किसी प्रकार की गड़बड़ी है। शिकायतों में सबसे ज्यादा मामले नाम, पिता का नाम और गलत अंक दर्ज करने को लेकर हैं। कुछ शिकायतें प्रायोगिक परीक्षा के अंक में गड़बड़ी और विषयों में गैरहाजिर घोषित करने संबंधी भी हैं। 

अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया कि संशोधन प्रक्रिया काफी समय लेने वाली होती है। संबंधित संशोधन की जांच के बाद जिलों के टेब्यूलेशन रजिस्टर (मास्टर डेटा) से इसका मिलान और संशोधन किया जाता है। बिना इसमें बदलाव किए संशोधन मान्य ही नहीं होगा। अपर सचिव ने बताया कि सिर्फ वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय में इस वर्ष लगभग चार हजार टेब्यूलेशन रजिस्टर बनाए गए हैं। 

क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत ये जिले
वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, सुल्तानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, अंबेडकर नगर और अमेठी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें