UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले पैरेंट्स इन बातों का जरूर रखें ध्यान
UP Board 10th, 12th Result 2022: काउंसलर सलाह दे रहे हैं कि अभिभावक रिजल्ट को लेकर न खुद तनाव में रहें और न ही बच्चों को लेने दें। रिजल्ट आने से पहले घर के माहौल को आम दिनों की तरह सामान्य ही रखें।
UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022 Today: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP UP Board) आज यानी 18 जून 2022, शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी करने जा रहा है। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट दोपहर 2 बजे और 12वीं रिजल्ट शाम 4 बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा उनके माता-पिता भी आमतौर पर परिणाम को लेकर दवाब में रहते हैं। ऐसे में काउंसलर सलाह दे रहे हैं कि अभिभावक रिजल्ट को लेकर न खुद तनाव में रहें और न ही बच्चों को लेने दें। रिजल्ट आने से पहले घर के माहौल को आम दिनों की तरह सामान्य ही रखें।
जानें रिजल्ट से पहले अभिभावक किन बातों का रखें ध्यान-
1.नंबर जिंदगी से बढ़कर नहीं हैं। इसलिए बच्चों के नंबर कम आने पर उन पर गुस्सा जाहिर न करें, बल्कि उन्हें समझाएं और भविष्य के विकल्पों के बारे में प्रोत्साहित करें।
2. कई बार बच्चों के कम अंक आने या फिर फेल होने के पीछे कई कारण होते हैं। ऐसे में अभिभावकों को अपने बच्चों को समझने व सुनने की जरूरत है। बच्चे की समस्याओं को सुनकर उसे दूर करने में मदद करें।
आज मोबाइल पर ऐसे चेक कर पाएंगे यूपीएमएसपी हाईस्कूल, इंटर का रिजल्ट
3. बच्चों के कम अंक आने या अनुत्तीर्ण होने पर भी आत्मविश्वास ऊंचा कर उन्हें आने वाले भविष्य के लिए प्रोत्साहित करें।
4. माता-पिता अपने बच्चों की विशेष आवश्यकता को समझने व स्वीकारने का प्रयास करें।
5. सभी बच्चे एक-दूसरे से अलग होते हैं। हर बच्चे की क्षमता अलग-अलग होती है। ऐसे में माता-पिता अपने बच्चों की तुलना दूसरे बच्चों से कभी न करें। अपने बच्चे की प्रतिभा को पहचानें और उसे निखारने की कोशिश करें।
6. बच्चों की योग्यता व क्षमता के अनुरूप ही उनसे उम्मीद रखें और अपनी इच्छाएं उन पर हावी न होने दें।
7. बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि व उत्साह लाने में उनकी मदद करें और उनका मार्गदर्शन करें।
8. माता-पिता अपनी व्यस्त दिनचर्या में से बच्चे के लिए समय निकालें, उनकी बातों को ध्यान से सुनें एवं उनकी पढ़ाई के प्रति खुद भी जागरूकता दिखाएं।
9. बच्चे का रिजल्ट खराब आने पर उसे अकेले न छोड़ें।
10. रिजल्ट के बाद अगर बच्चे के व्यवहार में परिवर्तन आ रहा है तो उससे खुलकर बात करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।