Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2022: Eight out of top 10 UPMSP Inter result four districts out in up 10th result

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड इंटर में टॉप-10 से आठ और 10वीं में चार जिले बाहर

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में आठ और हाईस्कूल में चार जनपद टॉप-10 सूची से बाहर हो गए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में बांदा प्रदेश में पहले पायदान पर है।

Pankaj Vijay संवाददाता, प्रयागराजSun, 19 June 2022 09:34 AM
share Share

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में आठ और हाईस्कूल में चार जनपद टॉप-10 सूची से बाहर हो गए हैं। इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में बांदा प्रदेश में पहले पायदान पर है। वहीं हाईस्कूल के परिणाम में इस वर्ष गौतमबुद्धनगर को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। वर्ष 2020 में अमरोहा हाईस्कूल में पहले स्थान पर था, जो इस बार छठवें स्थान पर चला गया है। जबकि वर्ष 2020 में बांदा टॉप-10 की सूची में जगह नहीं बना पाया था। प्रयागराज इस बार भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षा के परिणाम में टॉप-10 से बाहर है। हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम 2020 में दूसरे स्थान पर रहा शामली टॉप-10 सूची से बाहर हो गया।

वर्ष 2020 से इसलिए तुलना की जा रही है कि कोरोना महामारी की वजह से 2021 में 10वीं एवं 12वीं के छात्रों को प्रमोट कर दिया गया था। इंटरमीडिएट में बांदा में कुल 9930 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 9457 परीक्षा में शामिल हुए और 95.32 यानी 9014 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल में अव्वल गौतमबुद्धनगर में 20510 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 19115 ने परीक्षा दी। 18271 सफल रहे। उत्तीर्ण प्रतिशत 95.58 रहा।

हाईस्कूल में अव्वल रहा गौतमबुद्धनगर
हाईस्कूल टॉप-10 जिलों की बात करें तो इस सूची में पिछले वर्ष शामिल रहे 10 में से छह जिले अपना स्थान बनाए हैं। कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, सहारनपुर टॉप टेन की सूची से बाहर हो गए हैं। इस बार गौतमबुद्धनगर, इटावा, अमेठी, आगरा टॉप टेन में जगह बनाने वाले नए जनपद हैं। वहीं, अमरोहा, शामली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, लखनऊ दूसरी बार भी टॉप-10 में जगह बनाने में सफल रहे। अमरोहा इस बार छठवें स्थान पर खिसक गया।

हाईस्कूल
टॉप टेन जिले पास प्रतिशत
गौतमबुद्धनगर- 95.58
इटावा- 93.71
अमेठी- 93.51
शामली- 93.41
गाजियाबाद- 93.05
अमरोहा- 93.03
लखनऊ- 91.85
आगरा- 91.84
मेरठ- 91.84
हापुड़- 91.55

इंटर
टॉप टेन जिले पास प्रतिशत
बांदा- 95.32
हमीरपुर- 93.01
लखनऊ- 92.16
गाजियाबाद- 92.12
अमरोहा- 91.95
बाराबंकी- 91.68
महोबा- 91.51
उन्नाव- 91.35
सिद्धार्थनगर- 91.34
कुशीनगर- 90.76

इंटर : सूची से आठ जिले हो गए बाहर
इंटरमीडिएट के टॉप टेन जिलों की सूची से इस बार शामली, फतेहपुर, बस्ती, कानपुर नगर, मेरठ, हापुड़, चित्रकूट, ललितपुर बाहर हो गए। अमरोहा और महोबा ने इस वर्ष टॉप-10 में स्थान बनाया है। टॉप-10 की सूची में नए जनपद बांदा, हमीरपुर, लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, उन्नाव, सिद्धार्थनगर और कुशीनगर ने स्थान बनाया है। महोबा पहले स्थान से खिसक कर सातवें और अमरोहा तीसरे से पांचवें स्थान पर आ गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें