UP Board 2022: UPMSP ने फीडबैक- सजेशन के लिए जारी की हेल्पलाइन नंबर की लिस्ट
UP Board result 2022 Intermediate and High School result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड (UPMSP) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा
UP Board result 2022 Intermediate and High School result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड (UPMSP) द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं (हाई स्कूल) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2022 के परिणाम आज घोषित किए जाएंगे। कक्षा 10वीं के परिणाम 2 बजे और 12वीं के परिणाम 4 बजे जारी किए जाएंगे।
Direct Link- यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2022
Direct Link- बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2022
बता दें, राज्य में कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन उनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे। कक्षा 10वीं के लिए कुल 27.8 लाख छात्र और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 24.1 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। छात्र रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। बता दें, यूपी बोर्ड के नतीजों से पहले, UPMSP ने फीडबैक और सुझावों के लिए हेल्पलाइन नंबरों की एक लिस्ट जारी की थी।
- 1800-180-5310
- 1800-180-5312
- 1800-180-6607
- 1800-180-6608
इस महीने पूरा हुआ था यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन
राज्य भर में फैले 271 केंद्रों पर किए गए 2022 के कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मई 2022 में पूरा हो चुका है।
UP Board result 2022: डिजिलॉकर से ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in. पर जाएं।
स्टेप 2- छात्र अपने आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके डिजिलॉकर के लिए साइन अप कर सकते हैं।
स्टेप 3- अपने डिजिलॉकर अकाउंट में साइन इन करें।
स्टेप 4- अपनी 12वीं कक्षा की मार्कशीट प्राप्त करने के लिए HSC मार्कशीट और SSC मार्क शीट पर जाएं।
स्टेप 5- उत्तर प्रदेश राज्य हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा बोर्ड चुनें।
स्टेप 6- अपना रोल नंबर दर्ज करें और ड्रॉप-डाउन ऑपशन से यूपी बोर्ड से पास होने का वर्ष चुनें।
स्टेप 7- यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 8- भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।