UP Board Result 2020: इस डेट से शुरू होगी चेकिंग, रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
UP board result 2020: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल ( UP Board 10th ) इंटरमीडिएट ( UP Board 12th ) परीक्षाओं की आंसर-शीट की चेकिंग का काम 5 मई से शुरू हो जाएगा। चेकिंग का काम 25 मई तक चलेगा। ये जानकारी...
UP board result 2020: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल ( UP Board 10th ) इंटरमीडिएट ( UP Board 12th ) परीक्षाओं की आंसर-शीट की चेकिंग का काम 5 मई से शुरू हो जाएगा। चेकिंग का काम 25 मई तक चलेगा। ये जानकारी उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने गुरुवार को दी। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के कारण अकादमिक सत्र में कोई देरी नहीं होगी। वह नियमित होगा। सत्र में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी और कॉलेज की परीक्षा 3 मई के बाद 15 दिन का गैप देकर परीक्षा शुरू होने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को उनके वेतन का भुगतान जरूरी होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने स्कूलों को तीन माह की एक साथ फीस लेने की बजाय एक माह की फीस लेने के लिए कहा है। अगर किसी पेरेंट्स को एक माह की फीस देने में भी दिक्कत है तो उन्हें मजबूर न किया जाए। उस फीस को अगले महीनों में एडजस्ट कर लिया जाए। साथ ही वर्ष 2020-2021 के दौरान स्कूलों को फीस न बढ़ाने के आदेश भी दिए गए हैं।
यूपी बोर्ड रिजल्ट जून से पहले आना मुश्किल
कोरोना के कारण जो हालात पैदा हुए हैं उसमें से 25 से 20 दिन में कॉपियां जांचने का अनुमान है। ऐसे में परिणाम जून से पहले आना मुश्किल है।
फिलहाल यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए दूरदर्शन पर कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है।
3.5 करोड़ कॉपियां जांची जाएंगी
पिछले साल यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिया गया था। इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत 56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्रा पंजीकृत थे। 4.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। करीब 3.5 करोड़ कॉपियां जांची जानी है।
अलर्ट पाने के लिए रजिस्ट्रेशन
छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकेत हैं।
जानिए कैसे आप www.livehindustan.com की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
- www.livehindustan.com पर जाएं।
- उसके बाद वहां होमपेज पर दिख रहे बोर्ड रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब हाईस्कूल के विद्यार्थी 'यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020' के लिंक पर क्लिक करें और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी 'इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020' के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट का पेज खुलने पर अपना नाम, ई-मेल, मोबाइल नंबर, क्लास की डिटेल्स डालकर सब्मिट करें। इससे आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
- इसके बाद रिजल्ट घोषित होते ही आपके मोबाइल पर अलर्ट आएगा जिस पर क्लिक करते ही रिजल्ट विंडो खुल जाएगी। उस पर आप अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकेंगे।
जानें पिछले वर्ष कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल व इंटर दोनों में ही लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए थे। जबकि इंटर में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे। हाईस्कूल में बागपत बड़ौत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया था जबकि इंटर में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।