Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2020: UP Board Inter and High School results of 134 schools are zero percent

UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड इंटर और हाई स्कूल 134 स्कूलों का रिजल्ट रहा जीरो पर्सेंट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है। हाईस्कूल में 83.31 फीसद...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 27 June 2020 04:33 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है। हाईस्कूल में 83.31 फीसद और इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। एक तरफ महोबा और अमरोहा जिले के इंटर हाई स्कूल के नतीजे बहुत अच्छे गए हैं, वहीं यूपी बोर्ड के 134 स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट जीरो फीसदी गया है। जीरो फीसदी का मतलब है कि इन स्कूलों में एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में हर साल ऐसे स्कूलों की लिस्ट निकाली जाती है। 2017 में 183 जबकि 2016 में 50 स्कूल ऐसे थे जिनका परिणाम शून्य था। 2015 में 11 स्कूल का एक भी बच्चा पास नहीं हो सका था। इस बार ये संख्या कहीं ज्यादा है। 

इस साल 88 स्कूल हाई स्कूल के शामिल हैं जिनमें  एक भी छात्र पास नहीं हुआ। वहीं 47 स्कूल इंटरमीडिएट के हैं। इन जीरो पर्सेंट वाले स्कूलों में प्राइवेट और निजी दोनों स्कूल शामिल हैं। बड़े शहरों के स्कूलों की बात करें अकेले प्रयागराज के करीब 3 हाई स्कूल और  इंटर के 4 स्कूल ऐसे हैं जिनके नतीजे जीरो फीसदी गए हैं। इसके अलावा गाजीपुर के 8 हाई स्कूल और इंटर के 7 स्कूलों से कोई बच्चा पास नहीं हो पाया है। अलीगढ़ समेत कई जगहों के इन स्कूलों में कोई भी बच्चा पास नही हो पाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें