Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board result 2020: UP board evaluation of copies intensified results in late June

UP board result 2020: यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन का काम तेज, नतीजे जून के आखिर में आने की उम्मीद

यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम कई जिलों में तेजी से चल रहा है। अलग-अलग जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन हो रहा है। बस्ती में पहले दिन चारों केंद्रों पर 8514 कापियों का मूल्यांकन हुआ।...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 May 2020 03:30 PM
share Share

यूपी बोर्ड की कॉपियों के मूल्यांकन का काम कई जिलों में तेजी से चल रहा है। अलग-अलग जिलों में कॉपियों के मूल्यांकन हो रहा है। बस्ती में पहले दिन चारों केंद्रों पर 8514 कापियों का मूल्यांकन हुआ। वहीं बहराइच में राजकीय इंटर कॉलेज में 8647, तारा महिला इंटर कॉलेज 15 हजार 132 और  महराज सिंह इण्टर कालेज 6303 कापियां जांची जा चुकी हैं। वहीं लखीमपुरखीरी जिले में मंगलवार तक 180951 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ जो कुल मूल्यांकन का 86 प्रतिशत है। इस तरह मूल्यांकन के काम ने गति पकड़ ली है। इस तरह कहा जा रहा है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जून के आखिरी महीने में आने की संभावना है। दरअसल कोरोना वायरस के संकट के कारण परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई थी। 

छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। 

पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल व इंटर दोनों में ही लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए थे। जबकि इंटर में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे। हाईस्कूल में बागपत बड़ौत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया था जबकि इंटर में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें