UP board result 2020: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्द, रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जून के आखिरी महीने में आने की संभावना है। दरअसल हाल ही में यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने...
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) का 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के परिणाम जून के आखिरी महीने में आने की संभावना है। दरअसल हाल ही में यूपी के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने जानकारी दी थी कि ग्रीन जोन में कॉपियां की चेकिंग का काम शुरू हो चुका है। पांच मई से ग्रीन जोन के 20 जिलों में कॉपियां जांची जा रही हैं। अब ऑरेंज जून में भी कॉपी चेकिंग का काम शुरू होगी और जून के आखिरी सप्ताह तक नतीजे जारी होनी की उम्मीद है। दरअसल कोरोना वायरस के संकट के कारण परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई थी।
छात्रों की सहूलियत के लिए लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com भी रिजल्ट उपलब्ध करवा रही है। रिजल्ट आने पर स्टूडेंट्स livehindustan.com पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि रिजल्ट आते ही आपके मोबाइल पर SMS या अलर्ट आए तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
जानें पिछले वर्ष कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में 80.07 प्रतिशत विद्यार्थी और यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हाईस्कूल व इंटर दोनों में ही लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा था। यूपी बोर्ड हाईस्कूल में 83.98% लड़कियां और 76.66% लड़के पास हुए थे। जबकि इंटर में 76.46% लड़कियां और 64.40% लड़के पास हुए थे। हाईस्कूल में बागपत बड़ौत के श्री राम एसएम इंटर कॉलेज की छात्रा तनु तोमर ने 500 में से 489 अंक हासिल कर टॉप किया था जबकि इंटर में कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के छात्र गौतम रधुवंशी ने 600 में से 583 अंक हासिल कर टॉप किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।