UP board result 2020: अब लॉकडाउन के बाद जंचेगी यूपी बोर्ड की कॉपी
यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन अब 25 अप्रैल से न होकर लॉकडाउन के बाद होगा। प्रदेश में लगातार कोरोना के माम ले बढ रहे हैं, और प्रधानाचार्य और शिक्षक के विरोध को देखते हुए बोर्ड बैकफुट पर है।...
यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन अब 25 अप्रैल से न होकर लॉकडाउन के बाद होगा। प्रदेश में लगातार कोरोना के माम ले बढ रहे हैं, और प्रधानाचार्य और शिक्षक के विरोध को देखते हुए बोर्ड बैकफुट पर है। इसके चलते यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर के स्टूडेंट्स को रिजल्ट के लिए जून के तीसरे सप्ताह या चौथे सप्ताह तक इंतजार करना होगा। इससे पहले 17 अप्रैल को उपमुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग से 25 अप्रैल को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए थे। उनकी अच्छा थी कि जल्द मूल्यांकन कराकर परिणाम जारी कर दिया जाए। लेकिन अब इन परिस्थितियों में यह संभव नहीं है।
आपको बता दें कि एक तिहाई कर्मचारियों के साथ बोर्ड मुख्यालय सोमवार से खुल गया था। इस समय सबसे महत्वपूर्ण काम प्रदेश के 275 केंद्रों पर 3.10 करोड़ से अधिक कॉपियों का मूल्यांकन है। इ इसके चलते दोगुना समय लगने का अनुमान है। ऐसे में परिणाम जून के दूसरे सप्ताह से पहले आना मुश्किल है। कोरोना के कारण जो हालात पैदा हुए हैं उसमें से 25 से 20 दिन में कॉपियां जांचने का अनुमान है। जिन स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है वहां बैठने की सीमित जगह है। पहले एक बैंच पर चार-चार टीचर बैठकर कॉपियां जांच लेते थे, लेकिन केंद्र सरकार ती गाइडलाइंस के अनुसार अब दो लोगों के बीच कम से कम दो मीटर की दूरी रखनी होगी।
यही नहीं सभी 275 मूल्यांकन केंद्रों का एक साथ मूल्यांकन शुरू होना भी मुश्किल है। आगरा, लखनऊ, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद जैसे जिलों की समीक्षा करनी होगी क्योंकि इन जिलों में 50 से अधिक कोरोना मरीज है। और कई मोहल्लो हॉस्पॉट हैं। ऐसे में उन इलाकों में स्थित मूल्यांकन केंद्रों में कॉपियों जांची नहीं जा सकेंगी। सूत्रों के अुसार 25 से कॉपी जांचने की शुरुआत तो हो जाएगी, लेकिन पूरा होने में दोगुना समय लगेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।