UP Board Result 2020: किसी को नहीं किया गया पास, जारी होगा परीक्षा परिणाम
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व अन्य के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन होगा और...
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों व अन्य के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का मूल्यांकन होगा और परीक्षा परिणाम भी जारी किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कुछ गलत सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही हैं। इसमें समस्त छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण कर देने वाली फर्जी सूचनाएं हैं।
परिषद ने कहा है कि इस प्रकार की अनाधिकृत फर्जी एवं भ्रामक सूचनाओं को वायरल करना दंडनीय अपराध है। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षाओं से संबंधित जो भी सूचनाएं दी जाती हैं, वे परिषद की अधिकृत वेबसाइट www.upmsp.edu.in के माध्यम से दी जाती हैं, और यही सूचनाएं मान्य एवं अधिकृत होती हैं।
वहीं इस बारे में डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी ने कहा है कि यह सूचनाएं गलत हैं। इन सूचनाओं में पर कोई भी ध्यान नही दें। इसके अलावा डीआईओएस ने बताया कि लगातार मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण होता रहता है। उत्तरपुस्तिकाओं का रखरखाव देखा जाता है। इसलिए मूल्यांकन होगा और परिणाम भी जारी होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।