UP Board Result 2020: यूपी बोर्ड इंटर, हाई स्कूल के टॉप 10 लिस्ट में इस बार बढ़ें स्टूडेंट्स
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे आज जारी हो गए हैं। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67...
उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे आज जारी हो गए हैं। 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया है। इस बार हाई स्कूल में 33 स्टूडेंट्स टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हुए हैं, वहीं इंटर में इस बार टॉप 10 में 11 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। कुल 44 स्टूडेंट्स को टॉप 10 लिस्ट में जगह मिली है, जो पिछले साल से ज्यादा है। पिछले साल की बात करें तो साल 2019 में हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में 21 और इंटर में 14 विद्यार्थियों के नाम थे। 2017 से टॉप 10 लिस्ट में स्टूडेंट्स की संख्या में कमी आ रही है।
वर्ष 2017 में हाईस्कूल और इंटर के मेधावी विद्यार्थियों की सूची में 117 नाम थे जबकि साल 2018 में इस सूची में 97 मेधावियों को स्थान मिला था। लेकिन 2019 सिर्फ 35 मेधावियों के नाम ही टॉप-10 रह गए। इससे साप होता है कि पिछले वर्ष की तुलना में टॉप-10 मेधावी विद्यार्थियों की संख्या में दोगुना से भी ज्यादा यानी 62 की कमी आई है। वहीं 2017 की तुलना में मेधावी विद्यार्थियों की सूची तीनगुना छोटी हो गई है।
इंटर के टॉप 10 स्टूडेंट्स
१-प्रथम- अनुराग मलिक, प्रमोद मलिक, श्रीराम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत- 97 फीसदी
२-प्राजंल सिंह, 96 फीसदी्, एसपी इंटर कॉलेज शिकारो, कोरांव प्रयागराज
३–3- उत्कर्ष शुक्ला, संदीप शुक्ला, 94.80 फीसदी, श्री गोपाल इंटर कॉलेज औरैया
४–4- वैभव द्विवेदी 94 फीसदी, ब्रिलिंयट एकेडमी उन्नाव
5- आकक्षा, 94, श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज सुलतानपुर
6-गरिमा कौशिक, 93.08 श्री राम एसएन बड़ौत बागपत
7-पूजा मौर्या 93.60, धर्मादेवी सुलतानपुर
8-अंकुश राठौर, 93 खीरी में प दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज
9-मनु मिश्र, 93 फीसदी, जयमां एसजी राधा नगर फतेहपुर
10-केशव, 92.80 लखनऊ पब्लिक कॉलेज लखनऊ
11- रिद्धिमा, 92.06 त्रिवेणी काशी इंटर कालेज, उन्नाव
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की लिस्ट साल 2017 से हर साल छोटी होती जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।