Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board result 2020: Divyang teachers also reached to check copy

UP board result 2020: दिव्यांग शिक्षक भी पहुंचे कॉपी जांचने

यूपी बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के विरोध के बीच बीकेटी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अतुल मिश्रा मिसाल बने हैं। दिव्यांग होने के बावजूद ये बुधवार को अमीनाबाद इंटर कॉलेज में उत्तरपुस्तिकाएं...

Anuradha Pandey वरिष्ठ संवाददाता, लखनऊ Thu, 21 May 2020 08:34 AM
share Share

यूपी बोर्ड उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के विरोध के बीच बीकेटी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक अतुल मिश्रा मिसाल बने हैं। दिव्यांग होने के बावजूद ये बुधवार को अमीनाबाद इंटर कॉलेज में उत्तरपुस्तिकाएं जांचने पहुंचे। अतुल को चलने में दिक्कत है। मगर काम के प्रति उनकी लगन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने उन्हें उनकी कार में ही उत्तरपुस्तिकाएं व अन्य प्रपत्र उपलब्ध करा दिए और उन्होंने वहीं बैठकर उत्तरपुस्तिकाएं जांची।

मूल्यांकन के दूसरे दिन बुधवार को स्थिति बेहतर नजर आई। परीक्षकों की संख्या में इजाफा भी देखा गया। शिक्षा विभाग का दावा है कि करीब 70 प्रतिशत तक परीक्षक पहुंचे और 60 हजार से ज्यादा उत्तरपुस्तिकाएं जांची गई। राजकीय निशातगंज इंटर कॉलेज में 25,000 से ज्यादा कॉपियां जांची जा चुकी हैं। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहेब लाल मिश्रा ने बताया कि उनके यहां 250 शिक्षक कॉपी जांचने पहुंचे और 8000 से ज्यादा कॉपियां जांची गईं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सक्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही शिक्षकों को प्रवेश दिया जा रहा है। मूल्यांकन के बाद भी पूरे केन्द्र को सैनिटाइज किया जा रहा हा। उन्होंने बताया कि निजी विद्यालयों के शिक्षक खुद ही कॉपी जांचने पहुंच रहे हैं उनसे फॉर्म भरवाकर कॉपी जंचवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन से दूरी बनाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें