UP board result 2019: यूपी बोर्ड हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित, यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉपर पर होंगी सबकी नजरें
UP board result 2019: 2019 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय...
UP board result 2019: 2019 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय शनिवार को बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किए। परीक्षा में सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को उत्सुकता के साथ अपने परिणाम का इंतजार थे।
रिजल्ट घोषित होने पर आप यहां देख सकेंगे नतीजे
- यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019
- यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019
पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
बीबीएस इंटर कॉलेज शिवकुटी की छात्रा अंजली ने पिछले साल 10वीं में 600 में से 578 अंक (96.33 प्रतिशत) पाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया था। उसे गणित में 100, अंग्रेजी व विज्ञान में 99-99, ड्राइंग में 98 और हिन्दी में 92 नंबर मिले थे। अम्बेडकरनगर की मूल निवासी अंजली के पिता आसाराम वर्मा किसान और मां चक्रवती प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका हैं।
अंजली के परिणाम ने लाखों बच्चों को परीक्षा में बेहतर करने की प्रेरणा दी थी। साढ़े चार दशक बाद प्रयागराज के किसी मेधावी ने पूरे यूपी में टॉप किया था। अंजली से पहले राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र रहे पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कपिलदेव त्रिपाठी ने 70 के दशक के शुरुआती दौर में पूरे यूपी में हाईस्कूल और उसके बाद इंटर में भी टॉप किया था।
पिछले साल एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव के प्रांजल सिंह ने 563 अंक (93.83 प्रतिशत) और उसी स्कूल में पढ़ने वाली प्रांजल की बहन अंकिता सिंह ने 559 (93.17 फीसदी) अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया था। एसबीएम इंटर *कॉलेज, चकदाऊद नगर, नैनी की श्रेया सक्सेना ने 554 (92.33प्रतिशत) अंक प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।