Hindi Newsकरियर न्यूज़up board result 2019 live updates class 10 and class 12 is declaring today at upmsp edu in in parents should keep these points in their mind

UP board result 2019: रिजल्ट को लेकर सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, पैरेंट्स भी रखें इन बातों का ध्यान

यूपी बोर्ड के (UP board result 2019) हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा के परिणाम की घोषणा आज हो गई। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और...

लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Sat, 27 April 2019 02:00 PM
share Share

यूपी बोर्ड के (UP board result 2019) हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) परीक्षा के परिणाम की घोषणा आज हो गई। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic. पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। यूपी बोर्ड के नतीजों को लेकर स्टूडेंट्स ही नहीं, माता पिता को भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

1- माता पिता को हमेशा यह कोशिश करनी चाहिए कि रिजल्ट आने से पहले या फिर बाद में उसको लेकर ज्यादा बात न करें। बच्चों को थोड़ा समय जरूर दें। इसके बाद उनके भविष्य को लेकर बातचीत करें। 

सबसे पहले live hindustan पर देखें नतीजे

ऑनलाइन उपलब्ध होगा परिणाम
रिजल्ट घोषित होने पर चेक करने के लिए यहां करना होगा क्लिक

2- माता पिता बच्चे को हमेशा उसके मनमुताबिक स्ट्रीम या फिर आगे की शिक्षा तय करने का मौका दें। अपनी पसंद बच्चों पर जबरन न थोपें। अगर आप बच्चे को डॉक्टर बनाना चाहते हैं और उसका मन नहीं है तो फिर उससे बात करें और उसे जो पसंद है, उसे वह ही करने दें। ऐसे में बच्चा ज्यादा मन लगाकर काम कर पाएगा। 

3- रिजल्ट आने के बाद अगर आपके बच्चे के नंबर पड़ोसी के बच्चे से कम आए हैं तो फिर उसे यह अहसास न दिलाएं कि वह कमजोर है। उसे डांटने के बजाएं साथ बैठें और भविष्य को लेकर बातचीत करें। 
4- हर बच्चा स्कूल टॉपर नहीं बन सकता है। बच्चा पूरे साल मेहनत करता है ताकि बेहतर नंबर ला सके। लेकिन इसके बावजूद भी नहीं अच्छे मार्क्स आते हैं तो उसे स्कूल टॉपरों से तुलना न करें। 

5- बच्चों को मोटीवेट करते रहें और उसे यह अहसास दिलाएं कि चाहे नंबर जैसे भी आए हों, आपकी ओर से उसके लिए प्यार पहले जैसा ही बना रहेगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें