Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2019: how many student failed in maths science biology chemistry english subjects in 10th 12th exam

UP Board Result 2019: UPMSP 12th फिजिक्स-केमेस्ट्री में 27-27% और UPMSP 10th मैथ्स में 26% फेल

UP Board Result 2019: इंटर की परीक्षा में फिजिक्स और केमेस्ट्री में 27-27 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए जबकि बायोलॉजी में 21 प्रतिशत परीक्षार्थियों को असफलता मिली। फिजिक्स में 72.72, केमेस्ट्री में...

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराजSun, 28 April 2019 02:11 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Result 2019: इंटर की परीक्षा में फिजिक्स और केमेस्ट्री में 27-27 प्रतिशत परीक्षार्थी फेल हो गए जबकि बायोलॉजी में 21 प्रतिशत परीक्षार्थियों को असफलता मिली। फिजिक्स में 72.72, केमेस्ट्री में 72.38 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हो सके जबकि बायो में 79.02 फीसदी परीक्षार्थियों उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं गणित में सिर्फ 63.26 फीसदी परीक्षार्थी ही सफल हो सके। खास बात यह है कि इंटर संस्कृत की परीक्षा में सिर्फ 53.92 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। स्पष्ट है कि लगभग 44 प्रतिशत परीक्षार्थी संस्कृत की परीक्षा नहीं पास कर सके। अंग्रेजी में 76.50 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। 

हाईस्कूल गणित में लगा तगड़ा झटका 
यूपी बोर्ड हाईस्कूल में छात्रों को सबसे तगड़ा झटका गणित में लगा है। अंग्रेजी और विज्ञान में भी काफी परीक्षार्थी मात खा गए। सबसे खराब रिजल्ट गणित का है, जिसमें 26 फीसदी परीक्षार्थी फेल हो गए हैं, वहीं प्रारंभिक गणित में तो 50 फीसदी को ही सफलता मिल सकी। अंग्रेजी और विज्ञान में बीस फीसदी से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए। अंग्रेजी का उत्तीर्ण प्रतिशत 79.03 व विज्ञान का 79.78 फीसदी रहा। संस्कृत में 67.63 फीसदी परीक्षार्थी पास हो सके तो सामाजिक विज्ञान में 80.52, कम्प्यूटर में 87.79, वाणिज्य में 77.26, गृह विज्ञान में 94.46 तथा मानव विज्ञान में 81.62 फीसदी छात्र पास हो सके।

Result के लिए 10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019

Result के लिए  12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें