Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2019: girl suicide before two days of up highschool result got 72 percent marks

UP Board Result 2019: दो दिन पहले की थी खुदकुशी, मार्क्स जानकर चौंक जाएंगे आप

रिजल्ट के दहशत में फांसी लगाकर जान देने वाली रिति फर्स्ट डिविजन पास हुई है। शनिवार को जब हाईस्कूल का परिणाम आया तो स्कूल की शिक्षिकाएं उसे याद कर भावुक हो गईं। कहने लगी कि आज रिति होती तो उससे ज्यादा...

वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराजSun, 28 April 2019 01:54 PM
share Share
Follow Us on

रिजल्ट के दहशत में फांसी लगाकर जान देने वाली रिति फर्स्ट डिविजन पास हुई है। शनिवार को जब हाईस्कूल का परिणाम आया तो स्कूल की शिक्षिकाएं उसे याद कर भावुक हो गईं। कहने लगी कि आज रिति होती तो उससे ज्यादा उसके परिजन नंबर देखकर खुश होते। एक मेधावी छात्रा के जाने से कॉलेज की शिक्षिकाएं दुखी थीं। .

रिति भारतीया विद्यावती दरवारी इंटर कॉलेज, लूकरगंज में 10वीं की छात्रा थी। उसकी शिक्षक गार्गी श्रीवास्तव ने बताया कि रिति मेधावी छात्रा थी लेकिन अंतरमुखी थी। उसका भविष्य उज्जवल था। पढ़ने में ध्यान देती थी। कॉलेज में अगर कोई छात्रा परेशान दिखती है तो उसकी काउंसिलिंग की जाती है लेकिन इधर छुट्टी होने के कारण रिति से संपर्क नहीं हो सका। इसी बीच न जाने ऐसी क्या वहज और परिस्थिति बनी कि उसने ऐसा कदम उठाया। गार्गी श्रीवास्तव ने बताया कि रिति का 72 प्रतिशत अंक आया है। 

गौरतलब है कि काला डांडा निवासी सब्जी विक्रेता रमेश कुमार भारतीय की 16 वर्षीय बेटी रिति दसवीं की छात्रा थी। बीते मंगलवार को किसी ने अफवाह उड़ा दी कि बुधवार को परिणाम निकलने वाला है। इसी दहशत में उसने जान दे दी थी।

Result के लिए 10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019

Result के लिए  12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक- यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें