Hindi Newsकरियर न्यूज़up board result 2019 class 10 and class 12 result declared now at upresult nic in check results of high school intermediate 2019

up board result 2019: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित, 10वीं में 80.07 फीसदी और 12वीं में 70.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास

up board result 2019 :  यूपी बोर्ड की परीक्षा  10वीं-12वीं (high School and Intermediate Results 2019) के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का  आज घोषित हो गया है। माध्यमिक...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSat, 27 April 2019 12:35 PM
share Share
Follow Us on

up board result 2019 :  यूपी बोर्ड की परीक्षा  10वीं-12वीं (high School and Intermediate Results 2019) के 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का  आज घोषित हो गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के पदेन सभापति विनय कुमार पांडेय आज बोर्ड मुख्यालय में परिणाम घोषित किए। नतीजे सबसे पहले लाइव हिन्दुस्तान पर चेक किए जा सकते हैं। 

उत्तर प्रदेश बोर्ड में 10वीं में  80.07 फीसदी और 12वीं में 70.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। हाईस्कूल में कानपुर के गौतम रघुवंसी और इंटर में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया

जबकि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च तक चली थीं। यूपी बोर्ड परीक्षा 2019 में 58,06,922 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 में कुल 31,95,603 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जबकि यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2019 में 26,11,319 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा 14 दिन और इण्टर की परीक्षा 16 दिन में समाप्त हो गई थी। 

आपको बता दें कि लाइव हिन्दुस्तान पर इस लिंक पर क्लिक करें आप नतीजे चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए बोर्ड मुख्यालय और पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों में 28 अप्रैल से 29 मई तक परीक्षार्थी ग्रीवांस सेल (सहायता कक्षा) का गठन होगा। छात्र-छात्राएं परीक्षा से संबंधित अपनी समस्याओं (अपूर्ण परीक्षाफल, नाम संशोधन, जन्मतिथि संशोधन या विषय संशोधन) की शिकायत यहां दर्ज कराकर समाधान पा सकते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें