UP Board result 2019: लखनऊ में अंकिता बनीं 12वीं की सिटी टॉपर, जानें कितने अंक मिले
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टॉप टेन में राजधानी के दो होनहारों ने जगह बनाई है। लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा अंकिता 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवें और लखनऊ में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं, इसी...
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट टॉप टेन में राजधानी के दो होनहारों ने जगह बनाई है। लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा अंकिता 93.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में पांचवें और लखनऊ में पहले स्थान पर रही हैं। वहीं, इसी स्कूल की अतिथि कुमार 92.60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 9वें और लखनऊ में दूसरे स्थान पर रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा में राजधानी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में करीब एक लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए। हाईस्कूल में 80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए।
10वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 10 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2019
12वीं के छात्र इस लिंक पर करें क्लिक-यूपी बोर्ड 12 वीं 2019 का रिजल्टयूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2019
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।