Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board result 2018 declared if you are not satisfied with numbers then fill scrutiny form

UP board result 2018: नंबरों से नहीं हैं संतुष्ट तो भरें स्क्रूटनी फार्म

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने स्कूटनी का फॉर्म भी जारी कर दिया है। जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है वह स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूटनी...

कार्यालय संवाददाता बरेलीTue, 1 May 2018 01:01 PM
share Share

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड ने स्कूटनी का फॉर्म भी जारी कर दिया है। जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है वह स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कूटनी का आवेदन बोर्ड के लिए 28 मई तक हर हाल में मिल जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले छात्रों के लिए इसकी फीस 100 रुपये प्रति प्रश्न पत्र है। प्रैक्टिकल के लिए सौ रुपए प्रति प्रयोगात्मक विषय अलग से देना होगा। उत्तर प्रदेश के बाहर के आवेदनकर्ता बैंक ड्राफ्ट से अपनी फीस जमा कर सकते हैं। ड्राफ्ट अपर सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद के नाम से बनाया जाएगा।

वहीं उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले छात्र ट्रेजरी के माध्यम से अपनी फीस जमा करेंगे। आवेदन पत्र के साथ मूल अंक पत्र अथवा इंटरनेट से प्राप्त मार्कशीट की फोटो कॉपी लगाना अनिवार्य है।।जिन छात्रों के परीक्षाफल अपूर्ण हैं और वो प्राप्त अंकों से संतुष्ट ना हो तो भी इंटरनेट के अंक पत्र के आधार पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

स्कूटनी के बाद आने वाले रिजल्ट की सूचना प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थी को अपना पता लिखा व रजिस्ट्री डाक टिकट लगा लिफाफा भी आवेदन के साथ लगाना होगा। स्कूटनी फार्म रजिस्ट्री अथवा स्पीड पोस्ट से ही मान्य होंगे। सीधे परिषद कार्यालय में आने वाले आवेदन पत्र अथवा कुरियर से भेजे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें