Hindi Newsकरियर न्यूज़up board result 2018 all students of 150 schools of the state failed

यूपी बोर्ड रिजल्ट : राज्य के 150 स्कूलों में सभी छात्र FAIL

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इलाहाबाद की ओर से 29 अप्रैल को कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें  राज्य के 150 स्कूल ऐसे थे जिनमें एक भी छात्र पास नहीं हो सका।...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 1 May 2018 04:37 PM
share Share

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) इलाहाबाद की ओर से 29 अप्रैल को कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें  राज्य के 150 स्कूल ऐसे थे जिनमें एक भी छात्र पास नहीं हो सका। 150 स्कूल के रिजल्ट में एक भी छात्र को पास नहीं दिखाया गया।


राज्य के इन 150 स्कूलों में 98 स्कूल ऐसे हैं जिनमें 10वीं कक्षा में एक भी छात्र पास नहीं हुआ। जबकि 52 स्कूल ऐसे सामने आए हैं जिनका 12वीं कक्षा का पास परसेंटेज शून्य रहा। राज्य में जिस जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या सबसे ज्यादा है उनमें गाजीपुर जिला पहले नंबर पर है। यहां 17 स्कूल ऐसे रहे जिनमें एक भी छात्र पास नहीं हो सका। जबकि दूसरे नंबर का फिसड्डी जिला आगरा रहा यहां 9 स्कूल ऐसे थे जहां एक भी छात्र बोर्ड रिजल्ट में पास नहीं हुआ।


यूपी बोर्ड के अनुसार, राज्य के इन 150 स्कूलों में कुछ सरकारी सहायता प्राप्त हैं तो कुछ प्राइवेट। इन स्कूलों की हैरान करने वाली बात यह कई स्कूलों में तो 10 से भी कम छात्रों का रजिस्ट्रेशन 10वीं या 12वीं में था। इसके अलावा राज्य के 237 स्कूल ऐसे रहे जिनका पास प्रतिशत 20 भी कम रहा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें