Hindi Newsकरियर न्यूज़up board result 2018: Absent shown in students marksheet who was present in the examination

up board result 2018: परीक्षा में शामिल छात्र को दिखाया अनुपस्थित

up board result 2018: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही अंकपत्रों की गड़बड़ी सामने आने लगी है। हालांकि, परीक्षार्थियों के पास अभी इंटरनेट की प्रति है लेकिन वे क्षेत्रीय कार्यालय तक दौड़...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता Thu, 3 May 2018 11:26 AM
share Share

up board result 2018: यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित होते ही अंकपत्रों की गड़बड़ी सामने आने लगी है। हालांकि, परीक्षार्थियों के पास अभी इंटरनेट की प्रति है लेकिन वे क्षेत्रीय कार्यालय तक दौड़ लगाने लगे हैं। बलिया के एक विद्यालय से आए हाईस्कूल के परीक्षार्थी संजय कुमार ने बताया कि वह बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ था लेकिन उसके अंकपत्र में अनुपस्थित दिखा दिया गया है। लहरतारा से आई दो छात्राओं की भी यही शिकायत थी कि उन्हें दो विषयों में अनुपस्थित दिखा दिया गया है। जबकि उन्होंने परीक्षा दी थी। कुछ परीक्षार्थियों के नाम में अशुद्धियां थीं। 

रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद क्षेत्रीय कार्यालय में अमूमन तीन दिन की छुट्टी होती है। इसलिए परीक्षार्थी अपनी समस्याओं को लेकर वहां पहुंचे थे मगर कार्यालय बंद था। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय के वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर और फैजाबाद मंडल के 15 जिले आते हैं। कार्यालय खुलने पर शिकायत करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ सकती है। 

अपर सचिव सतीश सिंह ने बताया है कि कार्यालय 4 मई को खुलेगा। परीक्षार्थियों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण किया जाएगा। अभी मुख्यालय से परीक्षा सम्बन्धी सभी कागजात नहीं मिले हैं। बोर्ड अधिकारियों का दावा है कि इस बार त्रुटियां कम हैं। 

खोजी जा रही हैं टॉपर की कॉपियां
यूपी बोर्ड इस बार प्रत्येक विषय की टॉप-20 कापियां वेबसाइट पर अपलोड करेगा। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय में इंटर की 72 और हाईस्कूल की 60 कॉपियां हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। अवकाश के बावजूद कर्मचारियों को इस कार्य में लगाया गया है। जल्द ही कापियों को मुख्यालय भेजा जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें