यूपी बोर्ड ने 12वीं रिजल्ट में लगाया प्रोमोटेड का ठप्पा, स्नातक दाखिले को छात्र हो रहे परेशान
यूपी बोर्ड से बारहवीं में प्रोमोट (प्रोन्नत) होने वाले तकरीबन पांच सौ छात्र अब दाखिले के लिए महाविद्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। महाविद्यालयों में प्रवेश की उम्मीद लगाए बैठे तमाम विद्यार्थियों की...
यूपी बोर्ड से बारहवीं में प्रोमोट (प्रोन्नत) होने वाले तकरीबन पांच सौ छात्र अब दाखिले के लिए महाविद्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। महाविद्यालयों में प्रवेश की उम्मीद लगाए बैठे तमाम विद्यार्थियों की उम्मीदों को झटका लग रहा है। कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। स्नातक प्रथम वर्ष के रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चुके हैं। मेरिट जारी होने की तैयारी शुरु होने लगी है। हिन्दू कॉलेज व केजीके कॉलेज में मेरिट के आधार पर ही प्रवेश होते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से महाविद्यालयों को 31 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होने के चलते तमाम छात्र कॉलेज पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा पा रहे हैं। गौरतलब है कि कोविड के चलते इस बार बड़ी संख्या में छात्रों को प्रोन्नत किया गया है। विश्वविद्यालय ने इस बार मेरिट तैयार करने का जिम्मा भी कॉलेजों को ही दिया है। प्रवेश के इच्छुक छात्र को कॉलेज पोर्टल पर ही प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराना है। सबसे अधिक समस्या ऐसे छात्रों के सामने आ रही है जिनको प्रोन्नति मिलने के साथ अंकतालिका पर अंक नहीं मिले हैं। महाविद्यालय में प्रवेश के पहले रजिस्ट्रेशन कराने को पोर्टल पर बारहवीं के अंक मांगे जाते हैं। अंकतालिका पर अंक न होने की स्थिति में ये छात्र रजिस्ट्रेशन ही नहीं करा पा रहे हैं। हालांकि, बोर्ड की ओर से परीक्षा से असंतुष्ट छात्रों के लिए पुर्नपरीक्षा की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन महाविद्यालयों में अगस्त माह के भीतर ही प्रवेश प्रक्रिया हो जाने के चलते अब तमाम छात्र खुद को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। विश्वविद्यालय की ओर से भी प्रोन्नत छात्रों के महाविद्यालय में रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश जारी नहीं हो सका है। तमाम छात्र व छात्राएं अब भविष्य को लेकर परेशान हैं।
छात्राओं ने किया था बवाल
अंकतालिका में अंक न होने को लेकर बीते दिन ही श्री साईं कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में तोड़फोड़ की थी। इसमें एक शिक्षिका भी घायल हो गई थीं। यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आने पर संबंधित विद्यालय की छात्राओं को अनुपस्थित दिखाया गया था। छात्राओं के लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद इन छात्राओं को प्रोन्नत कर दिया गया। अब छात्राओं की मांग भी अंकतालिका में अंक दिए जाने की है। हालांकि, इसके लिए शासन की ओर से पुर्नपरीक्षा का प्रावधान किया गया है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु हो चुकी है। अंकतालिका में अंक न होने से प्रवेश को परेशान होने वाले छात्रों के अब अन्य मामले भी सामने आने लगे हैं। हिन्दू कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ जेके पाठक ने बताया कि तमाम छात्रों ने इस संबंध में कॉलेज में संपर्क किया है। हालांकि, विश्वविद्यालय की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है। प्रवेश प्रक्रिया के बाद ऐसे बच्चों के सामने प्रवेश का संकट खड़ा हो जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के वक्त अंकतालिका पर बारहवीं के अंक न होने से विद्यार्थियों के सामने कॉलेज पोर्टल पर प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की समस्या आ रही है।- नेहा वर्मा
एडमिशन के लिए अभी तक किसी कॉलेज में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं। मार्कशीट पर अंक न होने से कॉलेज पोर्टल पर प्रक्रिया पूरी ही नहीं हो सकी है।- वंशिका पांडेय
कई कॉलेजों में जाकर संपर्क करने के अलावा ऑनलाइन पोर्टल पर भी कोशिश करने के बावजूद अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है। कॉलेजों में एडमिशन शुरु हो चुके हैं। -उपासना
अभी तक किसी कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं। इस साल कॉलेज में एडमिशन मिलेगा या नहीं, इस बारे में अभी तक कुछ पता नहीं है। -कुशल शर्मा
विश्वविद्यालय की ओर से प्रोन्नत छात्रों के प्रवेश को लेकर कोई निर्देश न होने से तमाम छात्र परेशान हो रहे हैं। बोर्ड की परीक्षा होने तक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया ही पूरी हो जाएगी।- कुशल शर्मा, वरिष्ठ छात्र नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।