Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board : Principal will not give erroneous upmsp 10th 12th marksheet to students

यूपी बोर्ड : छात्र-छात्राओं को त्रुटिपूर्ण अंकपत्र नहीं देंगे प्रधानाचार्य

यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को त्रुटिपूर्ण अंकपत्र सह प्रमाणपत्र नहीं दिए जाएंगे। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को शुक्रवार को लिखे...

Pankaj Vijay वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSat, 15 Aug 2020 05:59 AM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को त्रुटिपूर्ण अंकपत्र सह प्रमाणपत्र नहीं दिए जाएंगे। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को शुक्रवार को लिखे पत्र में कहा है कि प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दें कि अंकपत्र सह प्रमाणपत्र जारी करने से पहले स्कूल में उपलब्ध अभिलेखों से विवरणों की जांच कर लें। छात्र-छात्रा, माता-पिता का नाम हिन्दी व अंग्रेजी में सही छपा है, हाईस्कूल की जन्मतिथि, विषय, स्कूल का नाम सही है, प्रविष्टियां धूमिल नहीं है और छात्र-छात्रा का फोटो सही है। 

यदि इनमें से कोई विवरण सही नहीं है तो अंकपत्र सह प्रमाणपत्र न देकर उसमें वांछित संशोधन के संबंध में अपनी संस्तुति के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को प्राथमिकता के आधार पर भेज दें ताकि तत्काल आवश्यक कार्रवाई शुरू की जा सके। निर्देश का पालन नहीं करने पर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति सक्षम प्राधिकारी से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें