यूपी बोर्ड: छूटे हुए छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में बचे हुए छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 17 से 20 मई तक पूरी कराने के निर्देश परिषद ने दिए हैं। 17 को बड़ा मंगल की छुट्टी की वजह से प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी थ
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में बचे हुए छात्र-छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 17 से 20 मई तक पूरी कराने के निर्देश परिषद ने दिए हैं। 17 को बड़ा मंगल की छुट्टी की वजह से प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हो सकी थी। इसलिए बुधवार से बचे हुए छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा शुरू हुई। लखनऊ में इंटर के 412 छात्र-छात्राएं हैं जो प्रयोगात्मक परीक्षा से वंचित रह गए थे।
इन छात्रों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने का अन्तिम मौका दिया गया है। शुक्रवार को राजकीय जुबिल इंटर कॉलेज में फिजिक्स की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई। परीक्षकों की कमी की वजह से बुधवार को भी कई केन्द्रों में प्रैक्टिकल नहीं हो सके। इसके अलावा केन्द्राध्यक्षों को 20 मई तक हर हाल में बचे हुए छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षकों की अनुपलब्धता को देखते हुए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो जैसे प्रमुख विषयों को छोड़कर अन्य की प्रायोगिक परीक्षाओं में इंटरनल परीक्षक बनाए जाने की अनुमति भी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।