UP Board Practical Exam 2022 : यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा में बदलाव को लेकर शिक्षक नाराज
शिक्षकों का कहना है कि जिस टीचर ने बच्चे को सालभर पढ़ाया, वह उसकी क्षमता के अनुसार मूल्यांकन करेगा। लेकिन बोर्ड के फैसले से अब जहां परीक्षा हो रही है, वहां का शिक्षक मूल्यांकन करेगा।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में बदलाव को लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। परीक्षा केंद्र पर ही प्रायोगिक परीक्षा कराने के विरोध में विधान परिषद में शिक्षक विधायक दल के नेता सुरेश कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 12 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद सचिव दिब्यकांत शुक्ल को ज्ञापन देगा।
शिक्षक विधायक का कहना है कि आंतरिक मूल्यांकन का आशय है कि जिस शिक्षक ने बच्चे को सालभर पढ़ाया, वह उसकी क्षमता के अनुसार मूल्यांकन करेगा। लेकिन बोर्ड के अदूरदर्शी निर्णय के कारण अब जहां परीक्षा हो रही है, वहां का शिक्षक आंतरिक मूल्यांकन करेगा। एक दिन में कोई शिक्षक कैसे बच्चे का आंतरिक मूल्यांकन कर सकता है।
एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जिलों में मात्र 10 प्रतिशत स्कूलों को विज्ञान वर्ग की मान्यता है। परीक्षा केंद्रों पर सभी बच्चों का मूल्यांकन संभव नहीं है। जब सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में प्रायोगिक परीक्षा कराई जा रही है तो उसके बाद अपने ही शिक्षकों पर इतना अविश्वास क्यों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।