Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: One crore 75000 students of UP Board have got e-mail ID this will be of benefit

UPMSP UP Board: यूपी बोर्ड के एक करोड़ 75000 छात्र-छात्राओं की ई-मेलआईडी बनी, अब होगा यह फायदा

पी बोर्ड से मान्यता प्राप्त 27,735 स्कूलों के एक करोड़ से अधिक बच्चों की ई-मेल आईडी बनवाने के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग ने डिजिटल साक्षरता की ओर बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री की 100 दिन की कार्ययोजना

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजThu, 7 July 2022 08:14 AM
share Share
Follow Us on

पी बोर्ड से मान्यता प्राप्त 27,735 स्कूलों के एक करोड़ से अधिक बच्चों की ई-मेल आईडी बनवाने के साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग ने डिजिटल साक्षरता की ओर बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री की 100 दिन की कार्ययोजना में कक्षा नौ से 12 तक के 1.10 करोड़ छात्र-छात्राओं की ई-मेल आईडी बनवाने का लक्ष्य यूपी बोर्ड को दिया गया था।

चार जुलाई तक एक करोड़ 75 हजार बच्चों की आईडी बन गई थी। मई-जून में स्कूल बंद होने के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में आईडी बनवाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। 18 जिले ऐसे हैं जहां शत-प्रतिशत आईडी बन चुकी है। इन जिलों में गाजियाबाद, मुरादाबाद, मथुरा, बागपत, अयोध्या, बांदा, बिजनौर, जालौन, झांसी, कासगंज, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर और हाथरस शामिल हैं। सबसे खराब रिपोर्ट कुशीनगर की है जहां 2,29,138 विद्यार्थियों में से 1,52,461 (66.54 ) की आईडी बन सकी है। उसके बाद औरैया के 89036 बच्चों में से 69534 (78.10 ), जबकि तीसरे नंबर पर लखनऊ के 1,96,211 विद्यार्थियों में से 1,53,462 (78.21 ) बच्चों की ई-मेल आईडी बन चुकी है। प्रयागराज 50वें नंबर पर है जिसके 3,94,388 छात्र-छात्राओं में से 3,53,050 (89.52 ) बच्चों की आईडी बनी है।

मददगार होगा डिजिटल ज्ञान
यूपी बोर्ड के बच्चों के लिए डिजिटल साक्षरता कॅरियर संवारने में मददगार होगी। आजकल सभी फॉर्म ऑनलाइन भरे जाते हैं। उनकी ओटीपी और दूसरी सूचनाएं ई-मेल पर ही आती है। खुद की आईडी होने से उन्हें साइबर कैफे वालों के आसरे नहीं रहना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें