Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board: More than 60 districts lagging behind in making examination centres exams from 22nd February

यूपी बोर्ड : परीक्षा केंद्र बनाने में पिछड़े 60 से अधिक जिले, 22 फरवरी से एग्जाम

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारियां अंतिम चरण में है। यूपी बोर्ड ने परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए अंतिम तिथि 28 नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी थी लेकिन भी 60 जिलों में परीक्षा केंद्र तय नहीं किए जा

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजMon, 11 Dec 2023 01:57 PM
share Share
Follow Us on

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के केंद्र निर्धारण में 60 से अधिक जिले पिछड़ गए हैं। बोर्ड ने केंद्र निर्धारण के लिए डेडलाइन 28 नवंबर से बढ़ाकर 10 दिसंबर कर दी थी। लेकिन इसके बावजूद तमाम जिलों में अभी जिला स्तरीय समिति से अनुमोदन नहीं मिला है। यहां तक कि प्रयागराज में ही केंद्रों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। यह स्थिति तब है जबकि हाईकोर्ट ने बोर्ड परीक्षा से तीन महीने पहले केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों के अनुसार, अभी मुश्किल से 10-12 जिलों ने ही केंद्रों की सूची उपलब्ध कराई है जिसका परीक्षण चल रहा है। परीक्षण के बाद वेबसाइट पर अपलोड होगी। 27 अक्तूबर के आदेश में दस दिसंबर तक सभी 75 जिलों के केंद्रों की सूची अपलोड करने के आदेश दिए गए थे। लेकिन अंतिम दिन तक एक भी जिले की सूची ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। बोर्ड ने 2024 के लिए 7864 केंद्र प्रस्तावित किए हैं। पिछले साल 8753 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। इस लिहाज से केंद्रों में 889 स्कूलों की कटौती की तैयारी है।

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से:
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड ने वार्षिक परीक्षा 2024 का कार्यक्रम 7 दिसंबर को जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अब से करीब दो माह बाद 22 फरवरी से शुरू होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 22 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 9 मार्च 2024 तक आयोजत कराने का फैसला किया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्टों में होगी - सुबह साढ़े 8 से 11.45 और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक। बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं-12वीं में 55,08,206 विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया है। इनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2954034 और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 2549827 छात्रों ने फॉर्म भरा है। इस बार प्रदेशभर में 7864 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। इनमें 1017 सरकारी स्कूल, 3537 सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल 3310 प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र होंगे। पिछले साल बोर्ड एग्जाम के लिए 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें