यूपी बोर्ड: स्कूलों में पहुंचने लगे इंटर परीक्षा 2023 परिणाम के अंकपत्र
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र स्कूलों में सोमवार से पहुंचने शुरू हो गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पहले दिन सोमवार को तकरीबन दो दर्जन स्कूलों को अंकपत्र सह प्र
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र स्कूलों में सोमवार से पहुंचने शुरू हो गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पहले दिन सोमवार को तकरीबन दो दर्जन स्कूलों को अंकपत्र सह प्रमाणपत्र भेजे गए। डीआईओएस पीएन सिंह ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को परीक्षार्थियों के अंकपत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, यादगारे हुसैनी, हिन्दू महिला, जगत तारन व किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिन्धु विद्या मंदिर, मधु वाचस्पति, ज्योति बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरामुफ्ती, मुन्नी देवी राम बालक मुबारकपुर कोटवा समेत 23 स्कूलों को अंकपत्र सह प्रमाणपत्र भेजे गए हैं। अभी हाईस्कूल के अंकपत्र नहीं आए हैं।
इंटर के विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेना पड़ता है जबकि 10वीं के छात्र उसी स्कूल में पढ़ते हैं। इसलिए 12वीं के अंकपत्र पहले भेजे गए है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किए गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।