Hindi Newsकरियर न्यूज़up board : intermediate ke honhar students ko milegi 80000 rupay ki scholarship

मौका : यूपी बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे हर साल 80 हजार रुपये

यूपी बोर्ड के मेधावियों को इंस्पायर योजना के तहत सालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दी जाने वाली स्कालरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराजThu, 26 Sep 2019 02:28 PM
share Share
Follow Us on

यूपी बोर्ड के मेधावियों को इंस्पायर योजना के तहत सालाना 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। केंद्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से दी जाने वाली स्कालरशिप फॉर हायर एजुकेशन (शी) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। स्कालरशिप के लिए www.inspire-dst.gov.in व www.inspire.gov.in पर आवेदन किए जा सकते हैं।

सचिव यूपी बोर्ड नीना श्रीवास्तव ने बताया कि बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 में विज्ञान वर्ग में 378 या अधिक अंक हासिल करने वाले उन्हीं मेधावियों को यह ड्रीम स्कालरशिप मिलेगी जिन्होंने नैचुरल और बेसिक साइंस में दाखिला लिया है। आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले एलिजिबिलिटी/ एडवाइजरी नोट यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से अपने अनुक्रमांक डालकर अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड समेत अन्य बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप एक प्रतिशत मेधावियों में जगह बनाने वालों को यह छात्रवृत्ति मिलती है। शर्त है कि छात्र ने गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो।

सालाना 60 हजार रुपये नकद और 20 हजार रुपये प्रोजेक्ट के लिए मिलते हैं। पिछले साल 409 या अधिक अंक पाने वाले मेधावियों को यह छात्रवृत्ति मिली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें